जम्मू कश्मीर: 23-24 अक्टूबर को बेमौसम बारिश व बर्फबारी को ‘राज्य विशिष्ट प्राकृतिक आपदा’ घोषित

By भाषा | Updated: November 1, 2021 13:33 IST2021-11-01T13:33:21+5:302021-11-01T13:33:21+5:30

J&K: Unseasonal rain and snowfall declared as 'State Specific Natural Calamity' on 23-24 October | जम्मू कश्मीर: 23-24 अक्टूबर को बेमौसम बारिश व बर्फबारी को ‘राज्य विशिष्ट प्राकृतिक आपदा’ घोषित

जम्मू कश्मीर: 23-24 अक्टूबर को बेमौसम बारिश व बर्फबारी को ‘राज्य विशिष्ट प्राकृतिक आपदा’ घोषित

जम्मू, एक नवंबर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) मानदंडों के तहत 23 और 24 अक्टूबर को भारी बारिश और बर्फबारी को राज्य विशिष्ट प्राकृतिक आपदा घोषित किया है। इससे प्रभावित किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्गठन के सचिव नाज़िम ज़ई खान ने एक आदेश में कहा कि राज्य विशिष्ट आपदा में जम्मू क्षेत्र के छह जिले और कश्मीर क्षेत्र के तीन जिले आएंगे और एसडीआरएफ के जरिए प्रभावित परिवारों व विभागों को राहत दी जाएगी।

खान ने रविवार देर शाम जारी आदेश में कहा कि एसडीआरएफ के तहत 23 और 24 अक्टूबर को हुई भारी बारिश और बर्फबारी को ‘राज्य विशिष्टि आपदा’ घोषित किए जाने को मंजूरी दे दी गई है।

आदेश में कहा गया है कि जम्मू क्षेत्र में जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, रियासी, सांबा और कठुआ और कश्मीर में अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिले इस घोषणा के तहत आएंगे।

जम्मू क्षेत्र में 23 अक्टूबर को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी जिससे खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि दक्षिण कश्मीर के जिलों में बागों को बेमौसम बर्फबारी से भारी नुकसान हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Unseasonal rain and snowfall declared as 'State Specific Natural Calamity' on 23-24 October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे