शोपियां: गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 6, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति

By पल्लवी कुमारी | Published: March 6, 2018 08:24 AM2018-03-06T08:24:39+5:302018-03-06T09:36:52+5:30

Shopian Army Camp Terror Attack: सेना का दावा मरने वालों का था आंतकवाद से कनेक्शन। वहीं, राज्य सरकार ने बताया उन्हे 'आम नागरिक'

J&K: Shopian firing 6 people dead, situation tensed in kashmir school and college closed | शोपियां: गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 6, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति

शोपियां: गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 6, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति

श्रीनगर, 6 मार्च;  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। रविवार रात फिर से सेना के वाहनों पर हमला हुआ। उधर, सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद के कमांडर मुफ्ती वकास को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। 

सेना के मुताबिक एक विशेष सूचना मिलने के बाद एक स्पेशल टीम ने अवंतीपुरा में हटवार इलाके को घेरकर प्लानिंग के साथ हमला किया। इस अभियान के तहत इस ऑपरेशन को लीड कर रहा कमांडर वकास मारा गया।  कमांडर वकास  जम्मू के सुंजवान  सैन्य शिविर में हुए आतंकी हमले का और दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ के एक शिविर पर आत्मघाती हमले का मुख्य आरोपी था। 

वहीं, गोलीबारी में शोपियां में छह लोगों के मरने के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। मारे गए छह लोग आंतकवाद से जुड़े हुए थे। सेना के मुताबिक जवानों ने आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई करते हुए उन छहों को मार गिराया है। इस बात की पुष्टि सेना के एक प्रवक्ता ने की है। वहीं, राज्य सरकार का कहना है कि वह छह लोग आम लोग थे। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी हुई। जिसमें नागरिकों के मरने का दुख है।

गौरतलब है कि 4 मार्च को ही शोपियां जिले के पिंजोरा एरिया में आतंकवादियों ने जॉइंट मोटर वीइकल पट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की थी। इसके बाद सेना ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी थी।  जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर घाटी के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं सुत्रों के मुताबिक  स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आगमी 6 और 7 की परीक्षाओं को भी रद्द करने का फैसला लिया है। 

Web Title: J&K: Shopian firing 6 people dead, situation tensed in kashmir school and college closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे