JK: सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, 2 गैस सिलेंडरों से अटैच 15 किलो आईईडी को किया नष्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 15, 2022 01:15 PM2022-10-15T13:15:46+5:302022-10-15T15:16:13+5:30

आपको बता दें कि आइईडी को हाईवे से हटाकर बड़े ही एहतियात के साथ रिहायशी इलाके से दूर ले जाकर निष्क्रिय किया गया है। ऐसे में आइईडी निष्क्रिय करने के बाद बांडीपोरा-सोपोर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को फिर से बहाल भी कर दिया गया है।

JK Security forces foiled big conspiracy terrorists destroyed 15 kg IED attached 2 gas cylinders | JK: सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, 2 गैस सिलेंडरों से अटैच 15 किलो आईईडी को किया नष्ट

JK: सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, 2 गैस सिलेंडरों से अटैच 15 किलो आईईडी को किया नष्ट

Highlightsसुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। उन लोगों द्वारा दो गैस सिलेंडरों से अटैच 15 किलो के आईईडी को नष्ट किया गया है। सुरक्षाबलों ने इसे नष्ट कर एक बड़ी मुसिबत को टाल दिया है।

जम्मू: पुलिस के मुताबिक उसने कश्मीर में बांडीपोरा सोपोर हाईवे पर दो गैस सिलेंडरों से अटैच की गई करीब 15 किलो की आईईडी को तबाह कर बड़े हादसे को टाल दिया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने बांडीपोरा-सोपोर हाईवे पर 16 किलो आरइईडी लगा रखी थी, जिसका सुरक्षाबलों ने समय रहते पता लगा लिया और फिर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे निष्क्रिय बना दिया। 

क्या है पूरा मामला

बांदीपोरा जिले के बडियारा और कानबठी गांवों के बीच एक सड़क पर आईईडी (विस्फोटक) मिला है। सुरक्षाबलों ने इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया और कुछ देर के लिए मार्ग को बंद किया गया। इसके साथ ही आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोरा के अस्तांगू इलाके में करीब 15-16 किलोग्राम वजनी ये आइईडी दो गैस सिलिंडर के साथ लगाई गई थी। सेना की कानवाई रवाना होने से पहले रोड ओपनिंग पार्टी जब हाईवे की जांच कर रही थी, तभी उन्हें सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु दिखी।

बहुत बड़े नुकसान को सुरक्षाबलों ने टाल दिया है

पुलिस का कहना है कि ये आइईडी हाईवे के किनारे लगाई गई थी। यदि आतंकवादी अपनी साजिश में कामयाब हो जाते तो इससे सुरक्षाबलों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता था। 

आइईडी को हाईवे से हटाकर बड़े ही एहतियात के साथ रिहायशी इलाके से दूर ले जाकर निष्क्रिय बना दिया गया है। ऐसे में आइईडी निष्क्रिय करने के बाद बांडीपोरा-सोपोर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को फिर से बहाल कर दिया गया है।

इससे पहले भी संदिग्ध बैग से तीन आईईडी हुए थे बरामद

इससे पहले गुरुवार को जम्मू संभाग के रामबन के गूल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बैग में से तीन  इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिले थे। कश्मीर के साथ-साथ जम्मू संभाग में आईईडी मिलना बड़ी चुनौती बन गया है। 

कभी स्टिकी बम, कभी टिफिन आईईडी और प्रेशर कूकर आईईडी। पिछले 10 महीनों में जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों में 15 बार आईईडी बरामद होने के मामले सामने आ चुके हैं।
 

Web Title: JK Security forces foiled big conspiracy terrorists destroyed 15 kg IED attached 2 gas cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे