जम्मू-कश्मीर: एडीजी मुनीर खान ने बताया जम्मू से पाबंदियां हटाई गईं, स्कूल-कॉलेज खुले,15 अगस्त पर पूरा फोकस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2019 12:02 PM2019-08-14T12:02:39+5:302019-08-14T12:03:09+5:30

भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है।

J&K Police Law and Order Muneer Khan says Restrictions have been lifted in Jammu main focus is 15th August | जम्मू-कश्मीर: एडीजी मुनीर खान ने बताया जम्मू से पाबंदियां हटाई गईं, स्कूल-कॉलेज खुले,15 अगस्त पर पूरा फोकस

जम्मू-कश्मीर: एडीजी मुनीर खान ने बताया जम्मू से पाबंदियां हटाई गईं, स्कूल-कॉलेज खुले,15 अगस्त पर पूरा फोकस

Highlightsलगभग हफ्ते भर पहले जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने जाने के बाद सुरक्षा कारणों को लेकर ये पाबंदियां लगाई गई थी।कश्मीर में सबसे पहले नौ अगस्त को पाबंदियों में ढील दी गयी ताकि लोग स्थानीय मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा कर सकें।

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुनीर खान ने बताया है कि जम्मू से पाबंदियां हटा ली गई हैं। कश्मीर में भी कुछ स्थानों पर पाबंदियां रह गई हैं। इस वक्त हमारा मुख्य ध्यान 15 अगस्त पर है, जिसे समूचे सूबे में शांतिपूर्वक मनाए जाने की तैयारियां कर ली गई हैं। मुनीर खान ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के बाद राज्य में प्रतिबंध लगाये गये थे। 

मुनीर खान ने कहा, स्कूल और अन्य संस्थान खुले हैं। कश्मीर में कुछ जगहों पर प्रतिंबध जारी है। हर जगह प्रतिबंध नहीं है। 

लगभग हफ्ते भर पहले जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों--जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख-- में बांटने के केंद्र के फैसले के बाद सुरक्षा कारणों को लेकर ये पाबंदियां लगाई गई थी।

कश्मीर में सबसे पहले नौ अगस्त को पाबंदियों में ढील दी गयी ताकि लोग स्थानीय मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा कर सकें। सोमवार को ईद-उल-अजहा से पहले भी पाबंदियों में ढील दी गयी।

जम्मू कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के बाद राज्य में लगाये गये सभी प्रतिबंधों को तत्काल हटाने का केन्द्र को निर्देश देने से इंकार करते सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वहां की स्थिति ‘बहुत ही संवेदनशील’हैं। 

Web Title: J&K Police Law and Order Muneer Khan says Restrictions have been lifted in Jammu main focus is 15th August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे