श्रीनगर, चार जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के एक अस्पताल में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। वह इससे पहले कुल्लन गांदरबल में एक मुठभेड़ से बच गया था जिसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी तो मार गिराया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप’ ने उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हाजिन इलाके के निवासी निसार अहमद डार को शहर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि डार का संबंध लश्कर-ए-तैयबा संगठन से था।