J&K-Haryana Assembly Election Date 2024: ‘3 जेंटलमैन फिर से वापस आ गए’, लोकप्रिय मीम का जिक्र करते हुए राजीव कुमार ने मजाकिया ढंग से कहा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2024 18:40 IST2024-08-16T18:39:35+5:302024-08-16T18:40:34+5:30

J&K-Haryana Assembly Election Date 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह मजाकिया टिप्पणी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों की घोषणा करते समय की।

J&K-Haryana Assembly Election Date 2024 three gentlemen back again Rajeev Kumar humorously said referring to popular meme | J&K-Haryana Assembly Election Date 2024: ‘3 जेंटलमैन फिर से वापस आ गए’, लोकप्रिय मीम का जिक्र करते हुए राजीव कुमार ने मजाकिया ढंग से कहा...

photo-ani

Highlightsफिल्म ‘‘लापता लेडीज’’ के शीर्षक पर आधारित मीम काफी लोकप्रिय हुआ।हम कभी बाहर नहीं गए, हम हमेशा यहां थे।एक साथ लगभग 100 विज्ञप्ति और परामर्श जारी किए।

J&K-Haryana Assembly Election Date 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के दौरान कई बार पोस्ट किए गए एक लोकप्रिय मीम का जिक्र करते हुए मजाकिया ढंग से कहा, ‘‘तीन जेंटलमैन फिर से वापस आ गए हैं।’’ उस लोकप्रिय मीम में तीनों आयुक्तों को ‘‘लापता जेंटलमैन’’ कहा गया था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह मजाकिया टिप्पणी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों की घोषणा करते समय की।

संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में सहयोगी आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का परिचय कराते हुए कुमार ने कहा, ‘‘तीन जेंटलमैंन फिर वापस आ गए हैं।’’ इस साल लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर काफी मीम लोकप्रिय हुए जिनमें निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया गया था कि प्रचार अभियान के दौरान शीर्ष नेताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर आयोग निष्क्रिय रहा। इन मीम में एक फिल्म ‘‘लापता लेडीज’’ के शीर्षक पर आधारित मीम काफी लोकप्रिय हुआ।

तीन जून को मतगणना की पूर्व संध्या पर आयोजित पिछले संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने मजाकिया लहजे में कहा था कि लोग जल्द ही सोशल मीडिया पर इस टैगलाइन के साथ मीम्स देखेंगे, ‘‘लापता जेंटलमैन वापस आ गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कभी बाहर नहीं गए, हम हमेशा यहां थे। हमने अपने विज्ञप्ति के जरिए आपसे संवाद करना चुना। यह पहली बार था जब हमने एक साथ लगभग 100 विज्ञप्ति और परामर्श जारी किए।’’ 

Web Title: J&K-Haryana Assembly Election Date 2024 three gentlemen back again Rajeev Kumar humorously said referring to popular meme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे