जम्मू कश्मीर को जर्मनी से मिले सात नये ऑक्सीजन संयंत्र

By भाषा | Published: May 17, 2021 06:17 PM2021-05-17T18:17:02+5:302021-05-17T18:17:02+5:30

J&K gets seven new oxygen plants from Germany | जम्मू कश्मीर को जर्मनी से मिले सात नये ऑक्सीजन संयंत्र

जम्मू कश्मीर को जर्मनी से मिले सात नये ऑक्सीजन संयंत्र

श्रीनगर, 17 मई जम्मू कश्मीर को सोमवार को जर्मनी से आयात किये गये सात ऑक्सीजन संयंत्र मिले जिनकी 7100 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) कुल उत्पादन क्षमता है।

वायुसेना का एक विमान इन ऑक्सीजन संयंत्रों को जर्मनी के म्यूनिख से लेकर दोपहर को श्रीनगर हवाई अड्डा पहुंचा।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘ 1000-1000 एलपीएम के पांच, 1500 एलपीएम का एक और 600 एलपीएम क्षमता का एक नया ऑक्सीजन संयंत्र आने से ऑक्सीजन की वर्तमान उपलब्धता में 7100 एलपीएम की वृद्धि होगी।’’

उन्होंने कहा कि इससे इस केंद्रशासित प्रदेश में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचों में ऑक्सीजन की आपूर्ति काफी बढ़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश को सात ऑक्सीजन संयंत्र प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक आभार। उनके निर्देश पर ही ये ऑक्सीजन संयंत्र वायुसेना द्वारा जर्मनी के म्यूनिक से श्रीनगर हवाई अड्डे पर आज करीब पौने बारह बजे लाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K gets seven new oxygen plants from Germany

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे