जम्मू-कश्मीर: सेना का ऑपरेशन ऑलआउट शुरू, बांदीपोरा में 4 आतंकी ढेर

By पल्लवी कुमारी | Published: June 18, 2018 12:11 PM2018-06-18T12:11:36+5:302018-06-18T12:11:36+5:30

पिछले एक महीने के 'सीजफायर' के दौरान राज्य में आतंकी वारदातों में काफी तेजी देखी गई है। सेना को 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका भी है।

J&K: Encounter in Bandipora between security forces and terrorists underway, two terrorists killed | जम्मू-कश्मीर: सेना का ऑपरेशन ऑलआउट शुरू, बांदीपोरा में 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: सेना का ऑपरेशन ऑलआउट शुरू, बांदीपोरा में 4 आतंकी ढेर

श्रीनगर, 18 जून:  जम्मू-कश्मीर में जैसे ही  केंद्र सरकार द्वारा रमजान के दौरान आतंक रोधी ऑपरेशन ना करने वाले निर्देश खत्म हुआ सेना ने फिर से आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक जवानों ने चार आतंकी मारे गिराए हैं।  फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है। 

सेना ने सीजफायर खत्म होते ही सोमवार को बिजबेहरा में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट शुरू कर दिया है। बिजबेहरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने इलाके को घेर रखा है और लगातार इस कोशिश में लगी है कि वहां आतंकियों को जल्द से जल्द से पकड़ लिया जाए। 



गौरतलब है कि बांदीपोरा में सेना के कैंप पर पिछले हफ्ते आतंकी हमला हुआ था, यहां आतंकियों ने सेना के कैंप गेट पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग की थी। इस हमले में सेना के दो जवान घायल भी हुए थे। 



बता दें कि पिछले एक महीने के 'सीजफायर' के दौरान राज्य में आतंकी वारदातों में काफी तेजी देखी गई है। सेना को 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका भी है। इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने भी यह कदम उठाया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: J&K: Encounter in Bandipora between security forces and terrorists underway, two terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे