J&K Assembly Elections 2024: 'सरकार बनते ही हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देने का होगा', रामबन रैली में बोले राहुल गांधी

By रुस्तम राणा | Updated: September 4, 2024 14:21 IST2024-09-04T14:02:55+5:302024-09-04T14:21:32+5:30

राहुल गांधी ने कहा, "हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर के राज्य बनने के बाद हों। भाजपा ऐसा नहीं चाहती।"

J&K Assembly Elections 2024: As soon as the government is formed, our first step will be to give back 'statehood' to Jammu and Kashmir, said Rahul Gandhi in Ramban rally | J&K Assembly Elections 2024: 'सरकार बनते ही हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देने का होगा', रामबन रैली में बोले राहुल गांधी

J&K Assembly Elections 2024: 'सरकार बनते ही हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देने का होगा', रामबन रैली में बोले राहुल गांधी

Highlightsराहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर राज्य में कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार के सत्ता में आने का दावा कियाउन्होंने कहा, हमारा पहला काम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने का होगाएलजी मनोज सिन्हा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को रामबन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने का होगा। विपक्ष के नेता ने कहा, "हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर के राज्य बनने के बाद हों। भाजपा ऐसा नहीं चाहती। वे चाहते थे कि पहले चुनाव हो जाएं और फिर राज्य के दर्जे पर बात हो। भाजपा चाहे या न चाहे, भारत गठबंधन उन पर दबाव बनाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा..."

चुनावी रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता ने जम्मू-कश्मीर राज्य में कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार के सत्ता में आने का दावा किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार यहां सत्ता में आने वाली है, ऐसा होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना होगा और हम आयु सीमा को 40 वर्ष तक बढ़ाएंगे, हम दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करेंगे, उन्हें स्थायी करेंगे और हम उनकी आय बढ़ाएंगे।"

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सबको साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाना होगा, सभी का सम्मान होना चाहिए, हमें सभी को साथ लेकर चलना चाहिए... यह इतनी खूबसूरत जगह है, मुझे चुनाव के बाद यहां आना ही पड़ेगा। आपने यहां मेरे लिए 45 मिनट का कार्यक्रम बनाया है, आपने मुझे धोखा दिया है। यहां कम से कम 2-3 दिन का कार्यक्रम तो बनना चाहिए, मुझे ऐसी जगह, इतने प्यारे लोग देखने को नहीं मिलते, कम से कम मुझे 2-3 दिन के लिए यहां लाकर घुमाइए..."

गांधी ने अपने संबोधन में कहा, "...पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया। एलजी मनोज सिन्हा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है। आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्र शासित राज्य में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 18 सितंबर को होगा। दूसरा चरण के लिए मतदान 25 सितंबर को होंगे। जबकि तीसरा और आखिरी चरण 01 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 

Web Title: J&K Assembly Elections 2024: As soon as the government is formed, our first step will be to give back 'statehood' to Jammu and Kashmir, said Rahul Gandhi in Ramban rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे