भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान को लेकर जितिन प्रसाद ने निशाना साधा

By भाषा | Published: November 9, 2020 08:53 PM2020-11-09T20:53:10+5:302020-11-09T20:53:10+5:30

Jitin Prasad targeted BJP leader Dilip Ghosh's statement | भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान को लेकर जितिन प्रसाद ने निशाना साधा

भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान को लेकर जितिन प्रसाद ने निशाना साधा

नयी दिल्ली, नौ नवंबर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा की पश्चिम बंगाल की इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने संबंधी बयान को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आम ठग’ जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक मतभेद भले ही हों, लेकिन किसी को भी राजनीतिक विमर्श को सड़क के झगड़े के स्तर पर नहीं ले जाना चाहिए और न ही आम ठग की जुबान का इस्तेमाल करना चाहिए।’’

प्रसाद ने कहा कि सबसे ज्यादा खराब बात यह है कि इस तरह का बयान एक राष्ट्रीय पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने दिया है।

गौरतलब है कि घोष ने रविवार को कथित तौर पर विवादित बयान देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना रास्ता बदल लें, अन्यथा वे या तो अस्पताल में जाएंगे या फिर श्मशान में जाएंगे।

पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jitin Prasad targeted BJP leader Dilip Ghosh's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे