जींद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार, 505 ग्राम अफीम बरामद किया

By भाषा | Updated: May 15, 2021 22:30 IST2021-05-15T22:30:37+5:302021-05-15T22:30:37+5:30

Jind police arrested one person, seized 505 grams of opium | जींद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार, 505 ग्राम अफीम बरामद किया

जींद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार, 505 ग्राम अफीम बरामद किया

जींद (हरियाणा), 15 मई जिला पुलिस की टीम ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 505 ग्राम अफीम बरामद किया है।

जिले के सीआइए स्टाफ प्रभारी मनीष सहारण ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मलिकपुर निवासी पूरन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी पूरन के खिलाफ पहले से तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव मलिकपुर की तरफ से नशीला पदार्थ लेकर सफीदों की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind police arrested one person, seized 505 grams of opium

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे