जींद : नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 13, 2021 08:28 PM2021-06-13T20:28:34+5:302021-06-13T20:28:34+5:30

Jind: A woman arrested in drug smuggling case | जींद : नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

जींद : नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

जींद (हरियाणा), 13 जून मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस के ब्यूरो के उपनिरीक्षक महाबीर सिंह ने रविवार को पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ब्यूरो को सूचना मिली थी कि चमेला कालोनी में दो महिलाएं नशीले पदार्थो की तस्करी करती हैं, इसके आधार पर कार्रवाई करने टीम वहां पहुंची।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम को आता देख दोनों महिलाएं वहां से भागने लगीं। टीम पीछा करके उनमें से एक को गिरफ्तार करने में कामयाब रही, हालांकि दूसरी महिला वहां से भाग निकली।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान पंजाब में लुधियाना निवासी सीमा के रूप में हुई है, जबकि उसकी फरार हुई साथी की पहचान चमेला कालोनी निवासी सुमन के रूप में हुई है। पुलिस ने सीमा के पास से 100ग्राम हेरोइन बरामद किया है।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: A woman arrested in drug smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे