झारखंड में फिर नक्सली वारदात, बारूदी सुरंग फटने से कोबरा बटालियन के 26 जवान घायल, 5 की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2019 03:22 PM2019-05-28T15:22:57+5:302019-05-28T15:22:57+5:30

झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि संयुक्त दल का नेतृत्व कोबरा की 209वीं बटालियन कर रही थी. उन्होंने कहा कि आईईडी बमों को चुनाव को प्रभावित करने के लिए लगाया गया था.

jharkhand saraikela ied blast by naxals 26 personnel of Cobra battalion injured | झारखंड में फिर नक्सली वारदात, बारूदी सुरंग फटने से कोबरा बटालियन के 26 जवान घायल, 5 की हालत गंभीर

झारखंड में IED ब्लास्ट, 26 जवान घायल (फोटो- एएनआई)

Highlightsझारखंड के सरायकेला के कुचाई इलाके में IED धमाका, कई जवान घायलइस इलाके में हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का आतंक हैसभी घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए रांची लाया गया

झारखंड के सरायकेला के कुचाई इलाके में मंगलवार सुबह लगभग 4:53 बजे नक्सलियों ने एक बडी घटना को अंजाम देते हुए पेट्रोलिंग पर निकली कोबरा बटालियन पर निशाना साधा. इस दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग उडाकर 26 जवानों को घायल कर दिया. इनमें से पांच की जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया और मेडिका में भर्ती कराया गया है.

रांची में एडीजी नक्सल अभियान मुरारीलाल मीणा ने कहा कि एंटी नक्सल अभियान के दौरान ब्लास्ट हुआ. इसमें कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के कुल 26 जवान घायल हुए हैं. सभी को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. पांच की हालत गंभीर है.

वहीं, डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली कमांडर अनल उर्फ पतिराम मांझी ने कई जगहों पर जमीन के अंदर आईईडी लगा रखे थे. पिछले तीन दिनों से जवानों के द्वारा इन्हीं आईईडी को हटाया जा रहा था. इसी क्रम में यह घटना घटी. जबकि सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट किया गया. इसमें जवान घायल हुए हैं. ऐसी संभावना है कि कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है. 

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जवानों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ना करने की हिदायत दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों टुकडि़यों के जवान के द्वारा विशेष ऑपरेशन कुचाई थानाक्षेत्र के सुंदर पहाडी में सोमवार रात से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जवान पैदल तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान मंगलवार तडके आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें 26 जवान घायल हो गये. ऐसी सूचना है कि ब्लास्ट के बाद नक्सलियों के द्वारा फायरिंग भी की गई. इसमें सीआरपीएफ, जगुआर, जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन इस सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं. 

यहां बता दें कि एक सप्ताह के भीतर नक्सलियों ने फिर से इसी जगह पर आईडी ब्लास्ट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस बार 26 जवान घायल हुए हैं. एक महीने के भीतर तीन-तीन नक्सली वारदात ने पुलिस की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में लाकर खडा कर दिया है. 

इस इलाके में है हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का आतंक

पिछली बार जिला पुलिस ने नक्सलियों को जड़ से खत्म करने की बात कही थी. इस इलाके में हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते का आतंक लगातार जारी है. 3 मई को भाजपा कार्यालय को नक्सलियों ने विस्फोट कर उडाया था, जबकि 20 मई को आईडी विस्फोट कर तीन जवानों को घायल कर दिया था और एक गाडी को क्षतिग्रस्त भी किया था. पुलिस ने तीनों ही घटना में महाराज प्रमाणिक दस्ते के हाथ होने की बात कही है. 

इस तरह से एक महीना के अंदर ये तीसरी घटना है और तीनों ही घटना एक ही थाना क्षेत्र में घटी है. फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. 

केशवराव उर्फ बसवाराज झारखंड में संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटा

बताया जाता है कि भाकपा माओवादियों का सुप्रीमो नंबला केशवराव उर्फ बसवाराज झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सरायकेला-खरसांवा के इलाके में बैठक कर चुका है. बसवाराज ने इसकी जिम्मेदारी 25 लाख के ईनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल को दी है. मिलिट्री कमीशन में अनल को प्रमोशन दिया गया है.

अनल वर्तमान में 15 लाख के ईनामी महाराज प्रमाणिक व दस लाख के ईनामी अमित मुंडा के साथ इलाके में कैंप कर रहा है. इन्हीं नक्सलियों के द्वारा इस इलाके में पुलिस पर लगातार हमला किया जा रहा है.

पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड भी हुई है. इस दौरान घने जंगल का लाभ उठा कर नक्सली भाग निकले. अधिकारियों ने बताया कि ऐसा संदेह है कि आईईडी को कच्ची सड़क के नीचे दबा कर रखा गया था. 

झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि संयुक्त दल का नेतृत्व कोबरा की 209वीं बटालियन कर रही थी. उन्होंने कहा कि आईईडी बमों को चुनाव को प्रभावित करने के लिए लगाया गया था. आज जांच के दौरान फट गया. फिलहाल मौके पर जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी है. सीआरपीएफ, जगुआर, जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन इस सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं.

Web Title: jharkhand saraikela ied blast by naxals 26 personnel of Cobra battalion injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे