झारखंड: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- राज्य की जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

By भाषा | Published: July 6, 2019 05:56 AM2019-07-06T05:56:37+5:302019-07-06T05:56:37+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन लाइन एवं सबस्टेशन का काम चल रहा है ताकि आने वाले समय में झारखंड की जनता को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके।

Jharkhand: Providing uninterrupted power to the people of the state is our priority says CM Raghuvar Das | झारखंड: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- राज्य की जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

File Photo

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री दास ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में ऊर्जा विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

दास ने अधिकारियों से कहा कि घर घर बिजली पहुंची है और जो कुछ घर छूटे हैं वहां भी सितंबर तक बिजली पहुंचा दी जाएगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन लाइन एवं सबस्टेशन का काम चल रहा है ताकि आने वाले समय में झारखंड की जनता को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के प्रति सब जवाबदेह है इसे महसूस कर अपने कार्य में जुनून पैदा करें। दास ने धनबाद के विद्युत वितरण प्रभाग के अधीक्षण अभियंता के 3 सप्ताह से बिना सूचना गायब पाए जाने पर प्रबंध निदेशक को उन्हें तुरंत निलंबित करने और धनबाद के महाप्रबंधक को तत्काल हटाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि रांची के लिए 31 जुलाई के बाद कोई मोहलत नहीं दी जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर जिले की समस्या चाहे वह ट्रांसमिशन की हो या अन्य कोई मसला हो उसे दूर करें और अगले 3 महीने में यह समस्या पूर्णतः दूर होनी चाहिए। 

Web Title: Jharkhand: Providing uninterrupted power to the people of the state is our priority says CM Raghuvar Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे