लाइव न्यूज़ :

मिशनरीज ऑफ चैरिटी में बच्चों की खरीद-फरोख्त के लिए अपनाते थे ये तरीका, पड़ताल में कई नए खुलासे

By एस पी सिन्हा | Updated: July 22, 2018 15:45 IST

बच्चों की बिक्री का मामला सामने आने के बाद सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा कुमारी ने बीती तीन जुलाई को कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था।

Open in App

रांची, 22 जुलाई: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के "निर्मल हृदय" से बच्चों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच के दौरान परत दर परत राज खुलते जा रहे हैं। जांच के दौरान हर दिन कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है। पुलिस की ओर से कोर्ट में सौंपी गई केस डायरी में कुंवारी माताओं को ब्लैकमेल करने की बात का भी जिक्र किया गया है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि निर्मल हृदय में जाने वाली हर अविवाहित महिला को बच्चा सौंपने के लिए ब्लैमेल किया जाता था। उन्हें धमकी दी जाती थी कि जैसे ही बच्चा हो हमको सौंप देना वरना उसकी गोपनीयता जगजाहिर कर दी जाएगी। जब गर्भवती अविवाहित माताएं मान जाती थी तो उन्हें एक टाइप किए गए फॉरमैट पर हस्ताक्षर करवाया जाता था। जिसमें यह इकरारनामा करवाया जाता था कि मैं बच्चे को संस्था को सौंप दूंगी। निर्मल हृदय और बच्चे के लिए मेरा कोई दावा नहीं रहेगा।

यह बातें पुलिस द्वारा सिस्टर कांसिलिया और अनिमा इंदवार से रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान सामने आई है। बयान सामने आने के बाद पुलिस ने इसका केस डायरी में भी उल्लेख किया है। पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि निर्मल हृदय में जन्मे किसी भी बच्चे को उनकी मां नहीं लेकर जाती थी। जबकि रजिस्टर में लिखा होता था कि वह स्वेच्छा से अपने बच्चों को ले जा रही है। यह बातें पुलिस जांच में लिए गए बयान और गवाहों में सामने आई हैं। 

वहीं, निर्मल हृदय से बच्चा बेचने के आरोप में पूर्व में गिरफ्तार सिस्टर कोंसिलिया और अनिमा इंदवार गर्भवती युवतियों को अपना बच्चा देने के लिए ब्लैकमेल करती थी या नहीं, इस बात की जांच सीआइडी के अधिकारी करेंगे। सीआइडी को मामले से संबंधित केस ट्रांसफर कर दिया गया। हालांकि अबतक सीआइडी ने केस हैंडओवर नहीं लिया है।

उल्लेखनीय है कि सिस्टर व अनिमा पूर्व में पुलिस को यह बता चुकी है कि अविवाहित गर्भवती युवतियों को वे ब्लैकमेलिंग करती थी। गर्भवती युवतियों को इसी शर्त पर रखा जाता था कि वे बच्चा पैदा करने के बाद उसे संस्थान को सौंप देंगे। इंकार करनेवाली गर्भवती को आश्रम में इंट्री नहीं दी जाती थी। 

दोनों ने रिमांड के दौरान पुलिस को यह भी बताया था कि निर्मल हृदय में जन्मे किसी भी बच्चे को उनकी मां नहीं लेकर जाती थी। जबकि रजिस्टर में लिखा होता था कि वे स्वेच्छा से अपने बच्चों को ले जा रही है। पूर्व की पूछताछ में यह भी बात सामने आ चुकी है कि सिस्टर कोंसिलिया ने जेल में ही अनिमा पर जुर्म अपने सिर लेने के लिए दबाव बनाया था। इसके लिए उसने अनिमा के परिवार का भरण-पोषण करने का भी आश्वासन दिया था।

जेल में मिलने गये संस्था के कुछ लोगों ने कोंसिलिया को अपना जुर्म स्वीकार नहीं करने के लिए कहा था। इसके पीछे कितनी सच्चाई है, इस बात का भी सत्यापन भी सीआइडी के अधिकारी करेंगे। यहां बता दें कि बच्चों की बिक्री का मामला सामने आने के बाद सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा कुमारी ने बीती तीन जुलाई को कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :झारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत