Jharkhand Ki Taja Khabar: दो दिन बाद आज फिर से कोरोना ने दिया दस्तक, चार मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 119

By एस पी सिन्हा | Published: May 5, 2020 06:59 PM2020-05-05T18:59:10+5:302020-05-05T18:59:10+5:30

राज्य में कोरोना के अभी कुल 89 एक्टिव मामले हैं.  डॉक्‍टरों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी तेज गति से हो रही है.

Jharkhand Ki Taja Khabar: Two days later, Corona knocked again today, four patients found, figure reached 119 | Jharkhand Ki Taja Khabar: दो दिन बाद आज फिर से कोरोना ने दिया दस्तक, चार मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 119

Jharkhand Ki Taja Khabar: दो दिन बाद आज फिर से कोरोना ने दिया दस्तक, चार मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 119

Highlightsस्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.आज आये चार मामलों में से 3 रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से और एक बेड़ो से है.

रांची: झारखंड में बीते दों दिनों से कोरोना वायरस से मिली राहत के बाद आज फिर से संक्रमण ने दस्तक दे दी है. दो दिनों की शांति के बाद आज चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन आंकडों के साथ झारखंड में संक्रमितों की संख्या 119 हो गई है. आज आये चार मामलों में से 3 रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से और एक बेड़ो से है. हिंदपीढ़ी से मिले कोरोना के मरीजों में दो पुरुष और एक महिला है. 

यहां बता दें झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने नहीं आने से शासन राहत की सांस लेने लगा था और कयास लगाये जाने लगे थे कि झारखंड में अब कोरोना ने दम तोड़ दिया है. लेकिन आज फिर से 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेने के बाद सूबे में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इससे पहले बीते 2 मई देवघर से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. 

वहीं रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी लैब के एक कर्मारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रिम्स में टेस्ट नहीं हो रहा था. राज्य में पिछले दो दिनों से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था, जिससे राज्यवासियों ने राहत की सांस ली थी. 5 मई को यानी आज रिम्स में कोरोना की जांच फिर से शुरू हो गई है, जिसके बाद हिंदपीढ़ी से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई और झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 119 हो गई. 

जबकि विभिन्न अस्पतालों में 89 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना के अभी कुल 89 एक्टिव मामले हैं.  डॉक्‍टरों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी तेज गति से हो रही है. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में 63 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

Web Title: Jharkhand Ki Taja Khabar: Two days later, Corona knocked again today, four patients found, figure reached 119

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे