झारखंड: हेमंत सोरेन का भाजपा पर हमला, बोले- "वो सरकार गिराने की कोशिश उसी दिन से कर रहे हैं, जिस दिन हमारी सरकार बनी थी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 18, 2022 04:10 PM2022-11-18T16:10:43+5:302022-11-18T16:15:43+5:30

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खनन विवाद में ईडी की पूछताछ को केंद्र की साजिश बताते हुए कहा जब भाजपा तरह-तरह के हथकंड़ों के बाद भी सरकार गिराने में विफल रही तो अब वो केंद्रीय एजेंसियों के जरिये इसे अस्थीर करने का प्रयास कर रही है।

Jharkhand: Hemant Soren attacked BJP, said- "They are trying to topple the government from the day our government was formed" | झारखंड: हेमंत सोरेन का भाजपा पर हमला, बोले- "वो सरकार गिराने की कोशिश उसी दिन से कर रहे हैं, जिस दिन हमारी सरकार बनी थी"

फाइल फोटो

Highlightsहेमंत सोरने ने खनन मामले में पूछताछ के लिए केंद्र सरकार को किया कटघरे में खड़ा सीएम सोरेन का आरोप है कि भाजपा के सारे मंसूबे फेल हो गये तो वो केंद्रीय एजेंसी के जरिये साजिश रच रही हैमैंने 2019 में झारखंड में भाजपा के डबल इंजन में से एक इंजन को उखाड़ फेंका था, इस कारण ये सब हो रहा है

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने खनन मामले में प्रवर्तन निदेशाल द्वारा 9 घंटे तक लंबी पूछताछ को सीधे तौर पर केंद्र की साजिश बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी झारखंड में उनकी सरकार बनने के साथ ही उसे गिराने की कोशिश कर रही थी। सीएम सोरेन का आरोप है कि तरह-तरह के हथकंड़ों के बाद भी जब भाजपा सरकार गिराने में विफल रही तो अब वो केंद्रीय एजेंसियों के जरिये इसे अस्थीर करने का प्रयास कर रही है।

बीते गुरुवार को लगातार 9 घंटे खनन विवाद में ईडी अधिकारियों के सवालों से ग्रील होने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, "आज चर्चा है कि झारखंड में मौजूदा सरकार को गिराने की कोशिश सरकार बनने के अगले दिन से ही शुरू हो गई थी। कुछ तथाकथित आदिवासी हमारे प्रतिद्वंद्वियों के साथ मिलकर राज्य के मूल आदिवासियों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।"

सीएम सोरने ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सूबे में भाजपा की तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर सत्ता से बाहर कर दिया, जिसे भाजपा पचा नहीं पा रही है। हेमंत सोरेन ने कहा, "लेकिन मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि 20 साल से चली आ रही आपकी साजिश को लोग अब पहचानने लगे हैं। इसलिए 2019 में उन्होंने इस डबल इंजन के एक इंजन को उखाड़ फेंका था।"

हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बाद सूबे की सियासत हलचल तेज हो गई है। राज्य के सत्ताधारी गठबंधन सरकार में भीतरखाने इस बात की चर्चा चल रही है कि अगर राज्य में विपरीत संवैधानिक स्थिति परिस्थिति पैदा होती है तो उस समय सीएम सोरेन का राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बनेगा और सीएम की गद्दी पर कौन बैठेगा।

बीते गुरुवार को ईडी दफ्तर जाने से पहले हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कहा था, "आदिवासियों की भलाई करने वाली मेरी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। साजिशकर्ता मेरी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को इतना मजबूत करेंगे कि बाहर से आने वालों को बाहर कर दिया जाएगा।"

 

Web Title: Jharkhand: Hemant Soren attacked BJP, said- "They are trying to topple the government from the day our government was formed"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे