जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल मच गया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस वीडियो को रविवार रात ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
वहीं, बन्ना गुप्ता ने वीडियो को फर्जी बताया और कहा कि यह उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश है। वायरल हुए वीडियो में बन्ना गुप्ता बनियान पहने एक महिला से मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन बात करते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच जिस तरह की बातें हो रही हैं, वे आपत्तिजनक हैं जिसे हम लिख नहीं सकते। साथ ही लोकमत वायरल हुए इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
जमशेदपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज
सामने आई जानकारी के अनुसार वीडियो के सामने आने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी को एफआईआर के लिए पत्र लिखा। इसके बाद जमशेदपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बन्ना गुप्ता ने कहा है कि वीडियो फेक और एडिटेड है।
इससे पहले निशिकांत दुबे ने रविवार रात वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा था, यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है। महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गॉंधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है।'
वहीं, जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने भी वीडियो को ट्वीट कर कहा कि ये झांकी है। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार के सभी कांग्रेसी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। अच्छा काम की झांकी है यह ! हो सकता है पूरी पिक्चर बाकी हो।'
बन्ना गुप्ता ने वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई
वीडियो के वायरल होने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से ट्वीट किया गया है। इसमें में कहा गया है कि सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष की भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है।
उन्होंने कहा, 'वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग ऐप के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है, जिसके विरुद्ध मैंने एफआईआर करवा दी है। जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा, सत्यमेव जयते!'