लाइव न्यूज़ :

झारखंड हर घर नल जल योजनाः गिरिडीह में 1300 करोड़ रुपये खर्च, 13 घरों तक नहीं पहुंचा पानी  

By एस पी सिन्हा | Updated: June 6, 2025 15:02 IST

Jharkhand Har Ghar Nal Jal Yojana: गिरिडीह में जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि 1300 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद 13 घरों तक पानी नहीं पहुंचा।

Open in App
ठळक मुद्देहर प्रखंड में जल जीवन मिशन का बुरा हाल है।अभियंता कुमार नीरज को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया।गांवों में पाइपलाइन बिछाने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

रांचीः झारखंड में हर घर नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढने की खबरें सामने आ रही हैं। राज्य के गिरिडीह और देवघर जिलों में नल जल योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। कुछ जगहों पर ठेकेदारों ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को तोड़ा और जल आपूर्ति नहीं की, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। गिरिडीह जिले में नल जल योजना का 70 फीसदी काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है, फिर भी लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा है। इस मामले को लेकर गिरिडीह में जिला परिषद की बैठक में सदस्यों ने आरोप लगाया कि 1300 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद 13 घरों तक पानी नहीं पहुंचा।

अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया। जिले के हर प्रखंड में जल जीवन मिशन का बुरा हाल है। किसी भी गांव में जाने पर संवेदक की करतूत और अधिकारियों की मिलीभगत सामने दिखाई देने लगती है। इसी तरह की गड़बड़ी के कारण पीएचईडी वन के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया।

लोगों का आरोप है कि कई गांवों में पाइपलाइन बिछाने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर के आगे पाइप लाइन बिछा दिया गया लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया। यह भी पता चला है कि सरकार की साइट में तो इस क्षेत्र के वैसे लाभुकों का नाम भी चढ़ा दिया गया जिनके घर के अंदर पाइप लाइन नहीं पहुंचा।

यहां के लोगों ने बताया कि फंक्शनल हाउस टेप कनेक्शन कर दिया गया तो पानी भी देना चाहिए। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजीत कुमार शर्मा ने बताया कि एक डेढ़ साल से पाइप बिछाया जा रहा है, लेकिन न कनेक्शन दिया जा रहा है और न ही पानी। पंचायत के कई स्थानों पर तो ड्राई बोरिंग करते हुए स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई दफा की गई पर कोई सुनने वाला ही नहीं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ठेकेदारों ने योजना के तहत काम पूरा नहीं किया है, बल्कि केवल टंकी लगाने और पाइप बिछाने की प्रक्रिया में ही लगे रहे हैं। कई गांव ऐसे हैं जहां पाइपलाइन बिछ गई है, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

हाल यह है कि कई प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बीच ग्रामिणों ने आरोप लगाया कि योजना में बंदरबांट हो रही है। लोगों ने शिकायत की है कि उनसे निजी जमीन पर टंकी लगाने के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं। इस बीच राज्य के पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने इन सारी समस्याओं के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है।

लोकमत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार को 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी देनी है। ऐसे में केंद्रांश के 6500 करोड़ की राशि बकाया है। यहां जितने भी काम कराए गए हैं, वह राज्य सरकार ने अपने बलबूते किया है।

महतो ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार अपने हिस्से का बकाया दे देती तो सभी घरों में अब तक जल की आपूर्ति शुरू हो जाती। लेकिन पैसे के अभाव में काम अधूरे पड़े हैं। जहां तक भ्रष्टाचार का आरोप है, यह बिल्कुल बेबुनियाद बात है। इस योजना में कहीं भी गडबडी नही हुई है। अगर तथ्य सामने आए तो राज्य सरकार जांच कराने को तैयार बैठी है।

टॅग्स :झारखंडहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि