झारखंड: कोरोना वायरस के कारण चार की मौत, मृतक संख्या 999 हुई
By भाषा | Updated: December 14, 2020 00:36 IST2020-12-14T00:36:42+5:302020-12-14T00:36:42+5:30

झारखंड: कोरोना वायरस के कारण चार की मौत, मृतक संख्या 999 हुई
रांची, 13 दिसंबर झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 999 पर पहुंच गयी। वहीं, राज्य में संक्रमण के 144 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,510 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की रविवार की रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी। मृतकों में से दो धनबाद से और एक-एक रामगढ़ तथा पलामू से हैं।
इसमें बताया गया कि राज्य के 1,11,510 संक्रमितों में से 1,08,940 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1,571 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।