झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की भाभी ने JMM से दिया इस्तीफा, विधायक हैं सीता सोरेन

By अंजली चौहान | Published: March 19, 2024 11:54 AM2024-03-19T11:54:26+5:302024-03-19T12:39:17+5:30

हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वह जेएमएम से विधायक है लेकिन अब वह इस पद को त्याग रही हैं।

Jharkhand Former CM Hemant Soren's sister-in-law Sita Soren resigned from JMM | झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की भाभी ने JMM से दिया इस्तीफा, विधायक हैं सीता सोरेन

झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की भाभी ने JMM से दिया इस्तीफा, विधायक हैं सीता सोरेन

Highlightsसीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हैसीता सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैंवह तीन बार विधायक रह चुकी हैं

रांची:झारखंड की राजनीति में मंगलवार को नया मोड़ उस वक्त आ गया जब पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी ने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया। हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जेएमएम से विधायक हैं लेकिन आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के लिए यह खबर बड़ा झटका लेकर आई है। गौरतलब है कि सीता झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और वह तीन बार की विधायक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े भाई, दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं, जिनकी 2009 में 39 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी।

सीता सोरेन के इस्तीफे का पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पति की मौत के बाद से उन्हें और उनके परिवार को लगातार अपमानित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "पार्टी के सदस्यों और परिवार ने हमें अलग-थलग कर दिया है, जो मेरे लिए बेहद दर्दनाक है।"

सीता सोरेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ स्थितियां बेहतर होंगी लेकिन इस बात पर अफसोस जताया कि पार्टी अब उस विरासत को आगे नहीं बढ़ा रही है जिसे उनके दिवंगत पति ने एक बार महान बनाने के लिए बनाया था। उन्होंने कहा कि पार्टी अब ऐसे लोगों के हाथों में है जिनकी दृष्टि और उद्देश्य हमारे मूल्यों और सिद्धांतों से मेल नहीं खाते।

उन्होंने आगे कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा हम सबको एकजुट रखने के अथक प्रयास के बावजूद मुझे पता चला कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है। यह कहते हुए कि वह स्थिति से दुखी हैं उन्होंने झामुमो और परिवार से नाता तोड़ने का फैसला लिया।

Web Title: Jharkhand Former CM Hemant Soren's sister-in-law Sita Soren resigned from JMM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे