झारखंडः पूर्व सीएम शिबू सोरेन के आवास के पास गोलीबारी, जेल से रिहा हुए एक शख्स की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2022 07:46 AM2022-01-28T07:46:30+5:302022-01-28T07:52:36+5:30

पुलिस ने यहां बताया कि दोपहर में मोरहाबादी इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास के सामने दो स्कूटी पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हाल ही में जेल से रिहा कालू लामा, उसके भाई और एक अन्य सहयोगी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

jharkhand firing near former cm shibu soren's residence one released from jail dies | झारखंडः पूर्व सीएम शिबू सोरेन के आवास के पास गोलीबारी, जेल से रिहा हुए एक शख्स की मौत

झारखंडः पूर्व सीएम शिबू सोरेन के आवास के पास गोलीबारी, जेल से रिहा हुए एक शख्स की मौत

Highlightsगुरुवार दोपहर में मोरहाबादी इलाके में शिबू सोरेन के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना हुईबदमाश स्कूटी पर सवार थे जिन्होंने जेल से हाल ही में रिहा हुए एक शख्स और उसके परिवार पर गोलियां चलाईं

रांची, 27 जनवरी (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन तथा मुख्यमंत्री आवास से करीब एक किलोमीटर दूर झामुमो नेता शिबू सोरेन के आवास के पास बृहस्पतिवार को दिन में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया जबकि उसके भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने यहां बताया कि दोपहर में मोरहाबादी इलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास के सामने दो स्कूटी पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हाल ही में जेल से रिहा कालू लामा, उसके भाई और एक अन्य सहयोगी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद मे कालू की अस्पताल में मौत हो गयी जबकि अन्य दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि कालू अपने भाई व परिजनों के साथ जा रहा था, उसी दौरान मोरहाबादी में चार बदमाशों ने उसकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालू लामा जेल में बंद होने के बाद भी लोगों से रंगदारी मांग रहा था। इसी कारण से जेल में रहने के बाद भी कालू लामा के खिलाफ लालपुर और बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। 

Web Title: jharkhand firing near former cm shibu soren's residence one released from jail dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे