झारखंड चुनावः पहले यहां था नक्सलवाद का प्रकोप, जिसे बीजेपी सरकार ने किया समाप्त

By रामदीप मिश्रा | Published: November 22, 2019 08:49 PM2019-11-22T20:49:38+5:302019-11-22T20:49:38+5:30

झारखंड चुनाव: जेपी नड्डा ने कहा कि कई वर्षों से पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग हो रही थी। पीएम मोदी ने ये काम पूरा किया तो झारखंड सरकार ने भी पिछड़ा वर्ग आयोग और अनुसूचित जाति आयोग बनाए।

Jharkhand elections: There was a lot of outbreak of Naxalism, which BJP government ended says jp nadda | झारखंड चुनावः पहले यहां था नक्सलवाद का प्रकोप, जिसे बीजेपी सरकार ने किया समाप्त

File Photo

झारखंड चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जमकर प्रचार कर रही है। शुक्रवार (22 नवंबर) को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीपी नड्डा ने प्रदेश के लातेहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार की संस्कृति को खत्म कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का कार्य किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है की जनता पुनः पार्टी को प्रचंड बहुमत देगी।

उन्होंने कहा कि पहले झारखंड में नक्सलवाद का बहुत प्रकोप था। दिन-दहाड़े घटनाएं घट जाती थीं। धड़ल्ले से नक्सलवाद का प्रचार हो रहा था, लेकिन आज बीजेपी सरकार में हम कह सकते हैं कि नक्सलवाद को झारखंड की धरती से लगभग समाप्त कर दिया गया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि कई वर्षों से पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग हो रही थी। पीएम मोदी ने ये काम पूरा किया तो झारखंड सरकार ने भी पिछड़ा वर्ग आयोग और अनुसूचित जाति आयोग बनाए। पिछले 5 वर्षों में झारखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और विकास को गति मिली है।

नड्डा ने इससे पहले पलामू में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, हमें यह कार्य जन-जन तक लेकर जाना है एवं विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

आपको बता दें कि झारखंड में आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान कराया जाएगा। राज्य में 23 दिसंबर को मतगणना होगी। झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा की 67 सीटें नक्सल प्रभावित होने के कारण राज्य में पिछले दो विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी पांच चरण में ही मतदान कराया जाएगा। 

पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद दूसरे चरण में 20 सीटों के लिये सात दिसंबर, तीसरे चरण में 17 सीटों के लिये 12 दिसंबर को, चौथे चरण में 15 सीटों के लिये 16 दिसंबर को और पांचवें एवं आखिरी चरण में 16 सीटों के लिये 20 दिसंबर को मतदान होगा। 

Web Title: Jharkhand elections: There was a lot of outbreak of Naxalism, which BJP government ended says jp nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे