लाइव न्यूज़ :

झारखंड में टिकट के 'उम्मीदवारों' ने चुनावी माहौल को गर्माया, बीजेपी में कट सकता सकता है कई वर्तमान विधायकों का टिकट

By एस पी सिन्हा | Updated: November 5, 2019 18:01 IST

झारखंड चुनाव: कई सीटों पर उम्मीदवार से नाखुश होने का ट्रेंड देख कर ही पार्टियां अक्सर अपने उम्मीदवार को बदल देती है. जिसके कारण पार्टियों में बडे पैमाने पर टिकट कटते हैं.

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड में चुनावी तापमान बढ़ने लगा, टिकट के लिए शुरू हुई कोशिशेंसभी दलों के वरिष्ठ नेताओं के घर जुटने लगे कार्यकर्ता, बीजेपी में नजर आ सकते हैं बड़े बदलाव

पर्व- त्योहारों की गहमागहमी के खत्म होने के बाद अब झारखंड में चुनावी पर्व ने माहौल को उत्सवी बना दिया है. सूबे में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही यहां के राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के आवासों पर टिकट पाने की होड़ में नेताओं का जुटने वाला जमावडा देखते ही बन रहा है. यहां पर किसी पर्व- त्योहार से कम उत्सवी माहौल नही लग रहा है. ऐसे में राजनीतिक दल इस चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को लेकर सजग दिख रहे हैं. 

झारखंड में कांग्रेस हो या भाजपा या झामुमो सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं के आवासों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ टिकट को लेकर जुटने लगी है. वैसे कहा जा रहा है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य से रिपोर्ट लेने के बाद उम्मीदवारों पर फैसला लेगा. सूत्रों का दावा है कि ऐसे में भाजपा कई वर्तमान विधायकों और मंत्रियों के भी टिकट काट सकती है. पार्टी हालांकि अन्य दलों से आए विधायकों को लेकर दबाव में है. 

पार्टी के एक सांसद हालांकि इसे सही नहीं मानते. उन्होंने कहा कि पार्टी इन विधायकों को लेकर भी किसी दबाव में नहीं है. इन्हें भाजपा में आने के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है. केंद्रीय नेतृत्व सारी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. दूसरी ओर, विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर अब तक भले ही पूरी तस्वीर साफ  नहीं है, लेकिन टिकट की आस में कार्यकर्ता प्रदेश स्तर के नेताओं के यहां पहुंचने लगे हैं. 

हेमंत सोरेन के घर भी टिकट के लिए 'भीड़'

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर टिकट पाने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है. विधायक बनने की चाह में कार्यकर्ता अपने नेताओं के द्वारे-द्वारे घूम रहे हैं. इनमें अधिकांश पार्टी के कार्यकर्ता और युवा शामिल हैं. कहा जा रहा है कि आठ नवंबर को झामुमो पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगा. कांग्रेस और झामुमो के अलावा अन्य दलों की स्थिति भी ऐसी ही है. कांग्रेस से टिकट की चाह रखने वाले एक नेता ने कहा कि पार्टी के लिए मेहनत किए हैं तो इसके बदले कुछ तो मिलना चाहिए. 

कई सीटों पर उम्मीदवार से नाखुश होने का ट्रेंड देख कर ही पार्टियां अक्सर अपने उम्मीदवार को बदल देती है. जिसके कारण पार्टियों में बडे पैमाने पर टिकट कटते हैं. इस बार भी माना जा रहा है कि भाजपा, कांग्रेस व झामुमो में कई लोगों का टिकट कटेगा और नये चेहरे को मौका दिया जा सकता है. शायद यही कारण है कि अब सभी दल ठोक-पीटकर जीताऊ उम्मीदवारों की खोज में जुटे हैं. भाजपा ने तो बकायदा इसके लिए सर्वे भी कराया है, जिसमें जीताऊ उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जा रही है. जबकि अन्य दल भी बडी ही बारीकी से उम्मीदवारों के चयन में जुटे हुए हैं.

वहीं, भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ मानते हैं कि चुनाव के समय कार्यकर्ताओं की इच्छा टिकट पाने की होती है, और इसमें किसी एक को ही टिकट मिलता है. उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव की तरह 72-73 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी दलों के साथ मिलकर सब कुछ तय कर लिया जाएगा.

 

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतCM Hemant Soren: गृह विभाग खुद देखेंगे सीएम सोरेन?, नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण किशोर होंगे नए वित्त मंत्री, देखें लिस्ट

भारतHemant Soren Cabinet Expansion 2024: सोरेन कैबिनेट में 6 नए चेहरों को मौका?, 11 मंत्रियों को जगह, मंत्रिमंडल में 2 महिला मंत्री, देखें लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी