झारखंडः सीएम रघुवर दास का विपक्षी एकता पर हमला, बोले- पीएम पद के रोगी इकट्ठा हो रहे हैं

By एस पी सिन्हा | Published: August 5, 2018 10:23 PM2018-08-05T22:23:27+5:302018-08-05T22:23:27+5:30

रघुवर दास ने बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई घटना के विरोध में नई दिल्ली में विपक्ष के कैंडल मार्च को फोटो सेशन करार देते हुए कहा कि बिहार में हुई इस घटना के बाद नई दिल्ली में गंदी राजनीति देखने को मिली है।

Jharkhand: CM Raghubar das attack on opposition unity | झारखंडः सीएम रघुवर दास का विपक्षी एकता पर हमला, बोले- पीएम पद के रोगी इकट्ठा हो रहे हैं

झारखंडः सीएम रघुवर दास का विपक्षी एकता पर हमला, बोले- पीएम पद के रोगी इकट्ठा हो रहे हैं

पटना, 5 अगस्त: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बिहार की राजधानी पटना में विरोधी दल के नेताओं पर करारा हमला बोला है। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के रोगी लोग एक जगह पर इक्ट्ठा हो रहे हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी उसी रोग से पीडित हैं। रघुवर दास ने बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई घटना के विरोध में नई दिल्ली में विपक्ष के कैंडल मार्च को फोटो सेशन करार देते हुए कहा कि बिहार में हुई इस घटना के बाद नई दिल्ली में गंदी राजनीति देखने को मिली है। दिल्ली में राहुल गांधी, सीपीआई के नेता और बिहार के लोग फोटो सेशन करा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस देश मे 2018 में नया रोग आया है वो है 'सत्ता का रोग'. प्रधानमंत्री बनने के इस रोग में रोगियों की संख्या लगातार बढ रही है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश के पिता मुलायम रोगी बन गए हैं। रोग ऐसा है कि बिहार के लडके को भी रोग लग गया है कि वो भी प्रधानमंत्री बन सकता है। तेजस्वी पर तंज कसते हुए रघुवर दास ने कहा कि इस लडके को रोग लगा तो वो दिल्ली के जंतर मंतर चला गया, लेकिन इनकी बीमारी लंबी चलेगी।

उन्होंने कहा कि इस देश में एक ही निरोगी है वो हैं नरेंद्र मोदी। 2019 तो छोडिए 2024 में रोगी को मौका मिलेगा या नही, ये नहीं कहा जा सकता। रघुवर दास ने बिहार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटना दुखद है जो कि नहीं होनी चाहिए थी।

नीतीश कुमार और सुशील मोदी से मेरा आग्रह है कि वो इस मामले में दोषियों के खिलाफ रोजाना सुनवाई कराएं और दोषियों को जल्द से जल्द कडी सजा दिलायें। झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो मुखिया भी नहीं बन सकता था लेकिन पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि देश में एक चुनाव होगा लोकतंत्र का जिसमें एक साधारण व्यक्ति से चायवाला भी चुनाव लड सकता है। दूसरा चुनाव होगा खानदानी तंत्र का जिसमें खानदान के लोग चुनाव लडेंगे लेकिन 2019 में खानदान तंत्र पर लोकतंत्र की जीत होगी। तेजस्वी यादव द्वारा कल नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर किये गये प्रदर्शन पर भी निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा है कि कल दिल्ली में जिस तरह से असहाय बेटियों के नाम पर गिरी हुई राजनीति हुई। बेटियां खुद ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पटना में आयोजित तेली साहू प्रतिनिधि सम्मान समारोह में शामिल होने आये थे।

Web Title: Jharkhand: CM Raghubar das attack on opposition unity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे