Jharkhand Chunav 2024: 'घुसपैठिये हों या नहीं, राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे', कांग्रेस नेता मीर ने जनता से किया वादा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2024 20:53 IST2024-11-14T20:53:15+5:302024-11-14T20:53:15+5:30

Jharkhand Assembly Elections 2024: बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, “हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे।

Jharkhand Chunav 2024: 'Whether there are infiltrators or not, all the citizens of the state will be given gas cylinders for Rs 450', Congress leader Mir promised the public | Jharkhand Chunav 2024: 'घुसपैठिये हों या नहीं, राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे', कांग्रेस नेता मीर ने जनता से किया वादा

Jharkhand Chunav 2024: 'घुसपैठिये हों या नहीं, राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे', कांग्रेस नेता मीर ने जनता से किया वादा

Highlightsकांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दियाउन्होंने कहा, अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहींवर्तमान में झारखंड के प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 860 रुपये में उपलब्ध हैं

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य के सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, चाहे वे घुसपैठिए हों या नहीं। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बयान को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया। वर्तमान में झारखंड के प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 860 रुपये में उपलब्ध हैं, जहां बांग्लादेश से घुसपैठ को भाजपा ने प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है। 

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, “हमने वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। यह आम जनता के लिए होगा...चाहे वे हिंदू हों, मुसलमान हों, घुसपैठिये हों - यह झारखंड के सभी नागरिकों को दिया जाएगा, किसी अन्य कारक पर विचार नहीं किया जाएगा।” 

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर राजनीतिक कारणों और ‘वोट बैंक की राजनीति’ के चलते राज्य में घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वे घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे। कांग्रेस-झामुमो-राजद सरकार झारखंड में घुसपैठ को संरक्षण दे रही है।” 

गिरिडीह जिले के बिरनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों घुसपैठिए झारखंड में घुस आए और सरकार ने उन्हें मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड बनवाने में मदद की। बोकारो में एक अन्य रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस प्रभारी ने हिंदुओं, मुसलमानों और घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा किया है। भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार सौंपने की अनुमति नहीं देगी।” झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। पहले चरण का मतदान बुधवार को हुआ था, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 

इनपुट भाषा एजेंसी

Web Title: Jharkhand Chunav 2024: 'Whether there are infiltrators or not, all the citizens of the state will be given gas cylinders for Rs 450', Congress leader Mir promised the public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे