लाइव न्यूज़ :

झारखंड: सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड के आरोपी शशिभूषण मेहता को भाजपा ने लगाया गले, जमकर हुआ विरोध

By एस पी सिन्हा | Updated: October 3, 2019 20:08 IST

शशिभूषण मेहता ऑक्सफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर भी हैं. सुचित्रा मिश्रा इसी स्कूल की वार्डन थी. उनकी साल 2012 में हत्या कर दी गई थी. सुचित्रा मिश्रा के बेटे और परिजन महिला संगठन के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर शशिभूषण मेहता के शामिल होने का विरोध किया.

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में आरोपी शशिभूषण मेहता को गले लगाया शशिभूषण के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

झारखंड में सत्ता मे वापसी को लेकर बेचैन भाजपा ने अब आरोपियों को भी गले लगाने से नही चूक रही है. इसी कड़ी में भाजपा ने आज ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में आरोपी शशिभूषण मेहता को गले लगा लिया. हालांकि इस दौरान भारी शोर-शराबा भी हुआ, लेकिन सत्ता के लालच में भाजपा ने झामुमो नेता शशिभूषण मेहता को फूल-मालावों से लादते हुए गले लगा लिया. इस दौरान रांची स्थित पार्टी कार्यालय में जमकर मारपीट हुई. शशिभूषण मेहता के समर्थकों ने ऑक्सफोर्ड स्कूल की दिवंगत वार्डन सुचित्रा मिश्रा के बेटे के साथ मारपीट की और उन्हें मंच से फेंक दिया.

इसके बाद सुचित्रा के एक बेटे ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मेहता को पार्टी ने टिकट दिया, तो वह आत्मदाह कर लेंगे. उन्होंने कहा कि लोग भारत माता के लिए जान देते हैं. वह जन्म देने वाली अपनी मां के लिए जान दे देंगे. पलामू जिला के पांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके शशिभूषण मेहता ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में आरोपी हैं. सुचित्रा मिश्रा के परिजन शशिभूषण मेहता के भाजपा में शामिल होने का विरोध करने पहुंचे थे. उनपर सुचित्रा मिश्रा की हत्या करवाने का आरोप है. 

इस मामले में वह जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल बेल पर बाहर हैं. शशिभूषण मेहता ऑक्सफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर भी हैं. सुचित्रा मिश्रा इसी स्कूल की वार्डन थी. उनकी साल 2012 में हत्या कर दी गई थी. सुचित्रा मिश्रा के बेटे और परिजन महिला संगठन के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर शशिभूषण मेहता के शामिल होने का विरोध किया. परिजनों का कहना है कि भाजपा पांकी सीट से शशिभूषण मेहता को प्रत्याशी बना सकती है. अगर वह वहां से जीत जाते हैं, तो सत्ता का इस्तेमाल कर उन्हें परेशान कर सकते हैं. परिजनों के मुताबिक धन-बल का इस्तेमाल कर शशिभूषण मेहता ने अबतक हत्या के मामले को उलझा रखा है. अगर पार्टी इस पर ध्यान नहीं देगी, तो रांची से दिल्ली तक इसका विरोध किया जाएगा.

बताया जाता है कि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि सुचित्रा मिश्रा के परिजनों ने इस सिलसिले में बुधवार को ही आवेदन दिया था. इस पर विचार किया जा रहा है. इसलिए विरोध करना जायज नहीं है. शशिभूषण मेहता के भाजपा में शामिल होने से विरोधी घबरा गये हैं. इसलिए राजनीतिक साजिश कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, आदित्य साहू व पलामू जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने पांकी विधानसभा के पूर्व जेएमएम प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता को फूल-माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. 

शशिभूषण के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ली. सुचित्रा के बेटों अभिषेक मिश्रा और आशुतोष मिश्रा ने कहा है कि वह भाजपा के सदस्य हैं. शशिभूषण मेहता ने उनकी मां की हत्या की है. ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल करने से उनकी तो भावनाएं आहत होंगी ही, लोगों का विश्वास भी भाजपा से टूट जायेगा. शशि भूषण मेहता को भाजपा में शामिल किये जाने के पार्टी के फैसले के खिलाफ सुचित्रा के दोनों बेटों ने अपने परिजनों के साथ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था : ‘सुचित्रा मिश्रा का हत्यारा - शशि भूषण मेहता’, ‘वी वांट जस्टिस’, ‘जस्टिस फॉर सुचित्रा मिश्रा’ और ‘होंठ सबके सिले हुए हैं, हत्यारों संग मिले हुए हैं’ जैसे नारे लिखे थे.

टॅग्स :विधानसभा चुनावझारखंड विधानसभा चुनाव 2019झारखंडभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट