लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Assembly Elections: भाजपा को झटका देंगे नीतीश कुमार!, सरयू राय से गठजोड़ करेंगे बिहार के सीएम, लड़ेंगे झारखंड विस चुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2024 21:30 IST

Jharkhand Assembly Elections: 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराकर एक बड़े नेता के रूप में उभरे थे।

Open in App
ठळक मुद्दे विजय कुमार चौधरी समेत जदयू के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।जदयू और बीजेएम के बीच संभावित गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Jharkhand Assembly Elections: भारतीय जनतंत्र मोर्चा (बीजेएम) के प्रमुख सरयू राय ने रविवार को कहा कि वह झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन की संभावना ‘तलाश’ रहे हैं। राय ने शनिवार शाम यहां कुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। झारखंड के पूर्व मंत्री राय ने पांच साल पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी थी और 2019 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराकर एक बड़े नेता के रूप में उभरे थे।

कुमार से मुलाकात के बाद राय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, " (मैंने) पटना में मुख्यमंत्री आवास पर कुमार से मुलाकात की। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में हमारी संभावित भूमिका (गठबंधन) के बारे में संक्षिप्त लेकिन सार्थक चर्चा हुई। झारखंड विधानसभा चुनाव एकसाथ लड़ने पर आम सहमति बन गई है। जदयू नेतृत्व जल्द ही शेष चुनावी औपचारिकताओं पर निर्णय लेगा।’’

कुमार और राय के बीच इस भेंट के मौके बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत जदयू के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। राय ने रविवार को कहा, "हां, मैंने शनिवार को पटना में नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। हमने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू और बीजेएम के बीच संभावित गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।"

उन्होंने कहा, "हालांकि आम सहमति बन गई है, लेकिन कुछ मुद्दे हैं जिन्हें बाद में अंतिम रूप दिये जाने की जरूरत है। मैं बैठक के नतीजों से काफी संतुष्ट हूं।" उन्होंने कहा कि जल्द ही चीजें अंतिम रूप ले लेंगी। कुमार के करीबी माने जाने वाले चौधरी ने भी इसी तरह की राय जताते हुए कहा, "हां, राय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोनों ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

जब दो नेता मिलते हैं, तो राजनीतिक बातचीत होती है।" हालांकि, उन्होंने बैठक के नतीजों पर अधिक टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, "मैं केवल इतना कह सकता हूं कि राय जदयू प्रमुख के बहुत अच्छे दोस्त हैं।" लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तीसरे सबसे बड़े घटक दल के रूप में उभरे जनता दल (यूनाइटेड) के 12 सांसद हैं।

जदयू अब पड़ोसी राज्य झारखंड में अपना आधार मजबूत कर रहा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जून के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया था। 

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019नीतीश कुमारRanchiसरयू राय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश