झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, 5 चरणों में होगी वोटिंग, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

By विनीत कुमार | Published: November 1, 2019 04:27 PM2019-11-01T16:27:40+5:302019-11-01T16:56:30+5:30

Jharkhand Assembly Election 2019 Date Released: झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार पांच चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को है। नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।

Jharkhand Assembly Election 2019 date and full schedule in hindi | झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, 5 चरणों में होगी वोटिंग, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, 5 चरणों में होगी वोटिंग, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Highlightsझारखंड विधान सभा चुनाव के तारीखों की घोषणा, 30 नवंबर को पहले चरण का मतदानझारखंड में पांच चरणों में होगा मतदान, 23 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार राज्य में पांच चरणों में मतदान होगा जबकि नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले 2014 में भी राज्य में पाच चरणों में मतदान कराये गये थे। झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 2 जनवरी, 2020 को खत्म हो रहा है।

झारखंड में पांच चरण में मतदान

 झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को है। चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले डाएंगे। दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर को होगा। तीसरे चरण की वोटिंग 12 दिसंबर को और चौथे चरण के लिए वोटिंग 16 दिसंबर को है। पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 20 सीटों पर, तीसरे चरण में 17 सीटों, चौथे चरण में 15 सीटों और पांचवें चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा।


घर बैठेकर वोट डालने की सुविधा

पहली बार शारीरिक रूप से दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर बैठे पोस्टल बैलट के जरिए वोट डालने की भी सुविधाएं दी जाएंगी। ऐसे वोटर के पास घर बैठकर वोट डालने का विकल्प मौजूद होगा। चुनाव आयोग के अनुसार इस बार पोलिंग स्टेशनों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आयोग ने बताया कि राज्य की 19 जिलों की कुल 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं। इसमें 13 सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं। इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगे।

इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें हासिल की थी। इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी AJSU ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में एनडीए के सामने एक बार फिर अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है।

English summary :
Jharkhand assembly elections 2019 date has been announced. The Election Commission announced this in a press conference on Friday.


Web Title: Jharkhand Assembly Election 2019 date and full schedule in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे