Jharkhand Akanksha Yoana 2022: क्लास 7वीं से लेकर 12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 200 छात्रों को सरकार देगी फ्री NTSE, CLAT और JEE-NEET की कोचिंग

By आजाद खान | Published: March 14, 2022 10:49 AM2022-03-14T10:49:35+5:302022-03-14T10:57:18+5:30

Jharkhand Akanksha Yoana 2022: आपको बता दें कि सरकारी विद्यालयों में कक्षा सातवीं से लेकर 10वीं तक के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं ओलंपियाड तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग कराई जाएगी।

Jharkhand Akanksha Yoana 2022 class 7th to 12th 200 students hemant soren govt will provide NTSE CLAT JEE NEET free coaching | Jharkhand Akanksha Yoana 2022: क्लास 7वीं से लेकर 12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 200 छात्रों को सरकार देगी फ्री NTSE, CLAT और JEE-NEET की कोचिंग

Jharkhand Akanksha Yoana 2022: क्लास 7वीं से लेकर 12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 200 छात्रों को सरकार देगी फ्री NTSE, CLAT और JEE-NEET की कोचिंग

Highlightsझारखंड सरकार के ‘आकांक्षा’ योजना के तहत छात्रों को फ्री कोचिंग मिलेगी। इसके जरिए 7वीं से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को भी सुविधा मिलेगी। आगे चलकर ‘आकांक्षा’ योजना को और विस्तार किया जाएगा।

Jharkhand Akanksha Yoana 2022: झारखंड सरकार ने ‘आकांक्षा’ योजना (Jharkhand Akanksha Yoana 2022) के तहत बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई), ओलंपियाड, एनडीए और क्लैट परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों से चयनित 200 विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग कराने का फैसला लिया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

क्या गया है सरकारी विज्ञप्ति में

सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘आकांक्षा’ योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में 7वीं से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं ओलंपियाड तथा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग कराई जाएगी। यह कोचिंग छात्रों के लिए फ्री होगा यानी इसके लिए पैसे नहीं देने होंगे। 

भविष्य में एनडीए के लिए भी दी जाएगी कोचिंग

आपको बता दें कि उसमें यह भी कहा गया है कि भविष्य में एनडीए के लिए भी छात्रों को कोचिंग कराने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी और अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। 

‘आकांक्षा’ योजना के विस्तार के लिए यह कदम उठाए गए हैं

गौरतलब है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद करने के लिए चल रही ‘आकांक्षा’ योजना में विस्तार किया जा रहा है। 

विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा लेने की योजना

भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं अन्य विषयों के उच्च योग्यताधारी एवं विषय को पढ़ाने में विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा लेने की भी योजना बन रही है। ये सभी योजनाएं 
‘आकांक्षा’ योजना (Jharkhand Akanksha Yoana 2022) के तहत पूरा किया जाएगा। 

Web Title: Jharkhand Akanksha Yoana 2022 class 7th to 12th 200 students hemant soren govt will provide NTSE CLAT JEE NEET free coaching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे