रांचीः कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। इस बीच झारखंड के कृषि मंत्री बादल पतरालेख कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 310 तक पहुंच गई है, जबकि 907 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29103 हो गई।
कृषि मंत्री बादल पतरालेख ट्वीट करते हुए लिखा, सभी राज्यवासियों को जोहार, मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई है। विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें।'
झारखंड, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को 13 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 तक पहुंच गई है। राज्य के 29103 कोविड-19 मरीजों में 19186 अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 9607 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 310 अन्य की मौत हो चुकी है।
कोरोना के टीके की जानकारी देगा आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भारत तथा विदेशों में कोविड-19 के टीके के विकास के बारे में जानकारी देने के लिए एक पोर्टल बना रहा है जिस पर अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी दी जाएगी। आईसीएमआर में महामारी विज्ञान एवं संचारी रोग विभाग के प्रमुख समिरन पांडा ने बताया कि पोर्टल बनाने का उद्देश्य कोविड-19 के टीके के विकास के बारे में सारी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाना है क्योंकि अभी इस सबंध में सारी सूचनाएं बिखरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल अगले हफ्ते तक शुरू हो सकता है।