झारखंड: दोस्त की हत्या का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:10 IST2021-06-22T20:10:28+5:302021-06-22T20:10:28+5:30

झारखंड: दोस्त की हत्या का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार
मेदिनीनगर, 22 जून झारखंड के मेदिनीनगर में दो वर्ष वर्ष पूर्व हुई हत्या के एक मामले में मंगलवार को पुलिस ने फरार अभियुक्त को एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पलामू के भट्ठी मोहल्ले में 25 मई 2019 को विशाल चंद्रवंशी की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में आज उसके दोस्त राहुल चंद्रवंशी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोप के अनुसार, राहुल ने अपने दोस्त विशाल की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया था। शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा के बताया कि विशाल की हत्या करके आरोपी राहुल रांची भाग गया था और वहां मुर्गा बेचने का धंधा कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी राहुल चन्द्रवंशी दो वर्ष बाद मंगलवार को अपने परिवारवालों से मिलने घर आया था, जिसकी जानकारी होने पर विशेष पुलिस दल ने घर से दबोच लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।