नई दिल्ली, 4 जून: केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जब लगातार विकास दावा किया जाए और ऐसे में कहीं कोई भूख से मर जाए, तो सारे विकास के दावा खोखले साबित हो जाते हैं। झारखंड में भूख से एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृत महिला गिरिडीह जिला के डुमरी इलाके की रहने वाली थी। इस घटना पर डुमरी के एमओ शीतल प्रसाद ने कहा है-'अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उसका राशन कार्ड नहीं बन पाया। जिसकी वजह से उसे राशन नहीं मिलता था। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
गौरतलब है कि झारखंड भूख से मौत की ये पहली खबर नहीं है। पिछले साल झारखंड में भूख से मौत की कई खबरे सामने आई थी। उनमें सबसे दर्दनाक था 11 साल की बच्ची की मौत। सिमडेगा की रहने वाली संतोषी की मौत भूख के कारण हुई थी। संतोषी की मां कोयला देवी ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि मरने के चार दिन पहले से ही वो सिर्फ भात..भात कह रही थी। आधार कार्ड नहीं होने की वजह से उसके परिवार को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही थी। संतोषी ने मरने के चार दिनों पहले से कुछ नहीं खाया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें