दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस पहुंचे भारत, पत्नी-बच्चों संग किया एलोरा की गुफाओं का भ्रमण

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 23, 2018 03:53 PM2018-06-23T15:53:40+5:302018-06-23T17:10:29+5:30

जेफ बेजोस हाल ही में बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने थे।

Jeff Bezos in India Aurangabad Amazon CEO World Richest Person | दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस पहुंचे भारत, पत्नी-बच्चों संग किया एलोरा की गुफाओं का भ्रमण

दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस पहुंचे भारत, पत्नी-बच्चों संग किया एलोरा की गुफाओं का भ्रमण

औरंगाबाद, 23 जूनः दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेजन के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस भारत के दौरे पर आए हुए हैं। शनिवार को अमेजन इंडिया के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। वे औरंगाबाद स्थित एलोरा की गुफाओं में पत्नी व बच्चों समेत घूमने गए। इसके बाद वे वाराणसी जाएंगे।

जेफ इससे पहले भी भारत आ चुके हैं। उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिश्ते अच्छे हैं। इससे पहले भी वे भारत आ चुके हैं। लेकिन इस बार वे पूरे परिवार के साथ भारत पहुंचे हैं।

जेफ बेज़ोस: नौकरी छोड़ बनाया था अमेजन, पढ़िए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने की कहानी
हाल ही में फोर्ब्स की दुनिया की सबसे अमीर हस्तियों की सूची में जेफ बेजोस शीर्ष पहुंचे थे। जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 141.9 अरब डॉलर है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (92.9 अरब डॉलर) को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है।

Lokmat Exclusive Pics: दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने देखी अजंता की गुफाएं


उल्लेखनीय है जेफ को नौकरी छोड़कर कंपनी खड़ी करने वाली सबसे बड़ी हस्तियों में देखा जाता है। वे पहले वॉल स्ट्रीट में नौकरी करते थे। लेकिन अमेरिका मे तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट को देखते हुए जेफ अपनी नौकरी छोड़ कर अपनी एक इंटरनेट कंपनी खोली। उसी वक्त उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर ओपेन किया और 20 प्रॉडक्ट्स की लिस्ट बनाकर उन्हें बेचना शुरू किया। इनमें शुरुआती प्रोडक्ट किताबें थीं। वहां शुरू हुआ दौर अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि 1999 में उन्हें टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ दी ईयर के खिताब से नवाजा था। साल 2008 में यूएस न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट ने सबसे दमदार हस्ती का खिताब दे चुके हैं।

दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस पहुंचे भारत, पत्नी-बच्चों संग किया अजंता की गुफाओं का भ्रमण

English summary :
Jeff Bezos, founder and CEO of Amazon, the world's richest man, is on a tour of India. On Sunday, Amazon India officials welcomed him at Aurangabad airport in Maharashtra. Recently, Jeff Bezos was on the top in the list of Forbes' world's richest personalities.


Web Title: Jeff Bezos in India Aurangabad Amazon CEO World Richest Person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amazonअमेजन