17 लाख उम्मीदवारों ने डाउनलोड किए JEE-NEET एडमिट कार्ड, मनीष सिसोदिया बोले- बेचारे छात्र क्या करें वो तो मजबूर हैं

By पल्लवी कुमारी | Published: August 27, 2020 07:00 PM2020-08-27T19:00:11+5:302020-08-27T19:02:57+5:30

कोरोना वायरस के कारण JEE और NEET परीक्षाएं पहले ही दो बार टाली जा चुकी हैं । जेईई मेन्स परीक्षा मूल रूप से 7-11 अप्रैल को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 18-23 जुलाई के लिये टाल दिया गया। नीट परीक्षा मूल रूप से 3 मई को आयोजित होनी थी लेकिन इसे 26 जुलाई के लिये टाल दिया गया था। इन परीक्षाओं को एक बार फिर सितंबर के लिये टाल दिया गया था। 

JEE Main, NEET 2020: manish sisodia comment on Over 17 Lakh Admit Cards Downloaded Despite | 17 लाख उम्मीदवारों ने डाउनलोड किए JEE-NEET एडमिट कार्ड, मनीष सिसोदिया बोले- बेचारे छात्र क्या करें वो तो मजबूर हैं

Manish Sisodia (File Photo)

Highlightsशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- NTA द्वारा जानकारी मिली है कि 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने JEE (Main) परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड डाउनलोड किये हैं। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- हमें छात्रों और अभिभावकों से परीक्षा आयोजित किये जाने के पक्ष में ई मेल प्राप्त हुए हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार (27 अगस्त) को कहा कि 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा के लिये अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर लिया है और इससे स्पष्ट होता है कि छात्र हर हाल में परीक्षा चाहते हैं। इसपर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, बेचारे छात्र क्या करें वो तो मजबूर हैं (एडमिट कार्ड) डाउनलोड तो करेंगे ही। अगर आप छात्रों से पूछें, पैरेंट्स से पूछें या आप खुद एक पिता होकर सोचें तो कभी ये परीक्षा नहीं करवा सकते। 

इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, नगर निगम पिछले 17-18 सालों में भाजपा के राज में सड़कों पर कटोरा लेकर आ गई है। इन्होंने पूरे के पूरे नगर निगम को भिखारी बना दिया है। भाजपा को चाहिए कि अब वो नगर निगम छोड़ दे। ये छोड़ दें तो आम आदमी पार्टी यहां बनेगी और ईमानदारी से काम करेगी।

दिल्ली उपमुख्यमंत्री ने कहा, SDMC को चाहिए कि वो अपना भ्रष्टाचार रोके, अपने फंड्स का मैनेजमेंट ठीक करे। पूरे नगर निगम में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है, पहले उसे रोकें। शिक्षकों और डॉक्टरों के लिए वेतन भी निकल जाएगा। दिल्ली सरकार ने हमेशा जितना उनका पैसा बनता था उससे ज्यादा उन्हें दिया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जानें आज JEE-NEET परीक्षा पर क्या-क्या कहा? 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज (27 अगस्त) को कहा कि 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई और नीट परीक्षा के लिये अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है और इससे स्पष्ट होता है कि छात्र हर हाल में परीक्षा चाहते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर नीट और जेईई मेन्स परीक्षा को स्थगित करने की कुछ वर्गो द्वारा मांग की जा रही है। 

निशंक ने कहा, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने मुझे बताया कि 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है जबकि 10 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने नीट परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है । इससे स्पष्ट होता है कि छात्र चाहते हैं कि परीक्षा हर हाल में आयोजित हो। 

उन्होंने कहा, हमें छात्रों और अभिभावकों से परीक्षा आयोजित किये जाने के पक्ष में ई मेल प्राप्त हुए हैं क्योंकि वे इस परीक्षा की तैयारी दो-तीन वर्षो से कर रहे थे। 

इंजीनियरिंग के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) या जेईई एक से छह सितंबर के बीच होगी जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) 13 सितंबर को कराने की योजना है। नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जेईई मेन्य के लिये करीब 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 

Web Title: JEE Main, NEET 2020: manish sisodia comment on Over 17 Lakh Admit Cards Downloaded Despite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे