JEE Main 2023 Toppers: 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया, टॉप 20 में कोई महिला नहीं, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 7, 2023 01:31 PM2023-02-07T13:31:48+5:302023-02-07T13:32:32+5:30

JEE Main 2023 Toppers: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी संस्करण में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की। इसमें बताया गया कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष थे।

JEE Main 2023 Toppers 20 Candidates Scored 100 percentile No Female in Top 20 see list | JEE Main 2023 Toppers: 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया, टॉप 20 में कोई महिला नहीं, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

​​​​​​उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

Highlightsराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ) ने नतीजे घोषित किए।महत्वपूर्ण परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित होगा।​​​​​​उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

 

 

 

नई दिल्लीः संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के पेपर में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

जेईई मेन 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक जेईई मेन की फाइनल आंसर की भी आ चुकी है। इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी। इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत थी।

जेईई मेन फाइनल आंसर की परीक्षा की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। इस साल शीर्ष 20 में कोई महिला उम्मीदवार नहीं है। महिला टॉपर 99.997259 NTA स्कोर के साथ मीसाला प्रणति श्रीजा हैं। जेईई (मेन्स) 2022 में दो महिलाओं सहित कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया।

पहले सत्र में 100 पर्सेंटाइल के साथ 14 टॉपर्स थे, जिनमें से एक महिला उम्मीदवार थी। 20 टॉपर्स में सामान्य वर्ग से 14, ओबीसी वर्ग से चार और जनरल-ईडब्ल्यूएस और एससी वर्ग से एक-एक शामिल हैं। जबकि मोहम्मद साहिल अख्तर 99.9848042 एनटीए स्कोर के साथ पीडब्ल्यूडी टॉपर हैं, एससी टॉपर देशांक प्रताप सिंह 100 एनटीए स्कोर के साथ हैं और एसटी टॉपर धीरावथ थानुज 99.99041 के साथ हैं।

जिन उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर बनाए हैं, अभिनीत मजेटी, अमोघ जालान, अपूर्व समोता, आशिक स्टेनी, बिक्कीना अभिनव चौधरी, देशांक प्रताप सिंह, ध्रुव संजय जैन, ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे, दुग्गीनेनी वेंकट हैं। युगेश, गुलशन कुमार, गुथिकोंडा अभिराम, कौशल विजयवर्गीय, कृष गुप्ता, मयंक सोन, एन के विश्वजीत, निपुण गोयल, ऋषि कालरा, सोहम दास, सुथार हर्षुल संजयभाई और वविला चिदविलास रेड्डी हैं।

Web Title: JEE Main 2023 Toppers 20 Candidates Scored 100 percentile No Female in Top 20 see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे