JEE Main 2022 exam dates: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 'जेईई-मेन' की नई तारीख का ऐलान, यहां चेक करें पूरा शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 6, 2022 11:33 PM2022-04-06T23:33:21+5:302022-04-06T23:42:08+5:30

JEE Main 2022 exam dates: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस साल की जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव किया है।

JEE Main 2022 exam dates Postponed to be conducted in June and July check revised schedule | JEE Main 2022 exam dates: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 'जेईई-मेन' की नई तारीख का ऐलान, यहां चेक करें पूरा शेयडूल

एडमिट कार्ड 15 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। 

Highlightsजेईई मेन 2022 परीक्षा के लिए नई तिथियां जारी की हैं।nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 की नई तारीखों के साथ जारी किया गया।जेईई मेन 2022 परीक्षा अब जून और जुलाई के महीनों में आयोजित किया जाएगा।

JEE Main 2022 exam dates: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 'जेईई-मेन' का पहला सत्र जून में होगा। दूसरा सत्र जुलाई में आयोजित किया जाएगा। अप्रैल के बजाए 20 जून को होगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज जेईई मेन 2022 परीक्षा के लिए नई तिथियां जारी की हैं।

एजेंसी ने कहा, ''एनटीए ने उम्मीदवारों से प्राप्त कई अभ्यावेदन के आधार पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पहले और दूसरे सत्र की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का फैसला किया है।'' यह दूसरी बार है जब इस महत्वपूर्ण परीक्षा के पहले सत्र के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पिछले महीने भी एनटीए ने पुनर्निर्धारित किया था, क्योंकि तिथियां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं।

एनटीए द्वारा आधिकारिक नोटिस आज आधिकारिक वेबसाइटों - nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 की नई तारीखों के साथ जारी किया गया। बोर्ड परीक्षा कैलेंडर के कारण स्थगित कर दिया गया है। जेईई मेन 2022 परीक्षा अब जून और जुलाई के महीनों में आयोजित किया जाएगा।

नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी। दूसरा सेशन 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 , 29 और 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 15 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। 

अधिकारियों ने बताया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों से टकराव के कारण ये बदलाव किया गया है। अब जेईई-मुख्य परीक्षा जून और जुलाई में होगी। पूर्व में परीक्षा के पहले सत्र के लिए 16 से 21 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से तारीखों के टकराने के कारण कई उम्मीदवारों ने पहले सत्र की परीक्षा तिथियों में बदलाव का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि इस मांग के मद्देनजर एनटीए ने जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव का निर्णय किया। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में दो पत्र (पेपर) होते हैं। इसके तहत पहले पत्र का आयोजन एनआईटी, आईआईआईटी एवं अन्य केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों तथा राज्य सरकारों की हिस्सेदारी वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में बीई और बीटेक स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में दाखिले के लिये होता है। यह जेईई एडवांस के लिये पात्रता परीक्षा भी होती है जो आईआईटी में दाखिले के लिये होती है। इसमें दूसरा पत्र वास्तुकला में स्नातक एवं योजना में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिये होता है।

Web Title: JEE Main 2022 exam dates Postponed to be conducted in June and July check revised schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे