लाइव न्यूज़ :

जेईई-एडवांस्ड परिणाम 2021 : दिल्ली क्षेत्र से मृदुल को शीर्ष स्थान, लड़कियों में काव्या अव्वल

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:47 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिये जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष दिल्ली क्षेत्र से मृदल अग्रवाल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया । मृदुल अग्रवाल ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में अब तक के सर्वाधिक अंक हासिल किए। इस परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए ।

अग्रवाल (17 वर्ष) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस्ड में 360 में से 348 अंक मिले। वह आईआईटी बंबई से कम्प्यूटर विज्ञान में बीटेक करना चाहते हैं। राजस्थान के रहने वाले अग्रवाल ने जेईई-मुख्य परीक्षा में भी 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे और 17 अन्य उम्मीदवारों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे थे।

दिल्ली क्षेत्र की ही काव्या चोपड़ा ने लड़कियों में जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह जेईई-मुख्य परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली पहली महिला बनी थीं।

काव्या को 360 में से 286 अंक मिले हैं और उनकी कुल रैंक 98 है।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल जेईई-एडवांस्ड में 41,862 उम्मीदवारों को सफलता मिली है जिनमें से 6,452 लड़कियां हैं।

जेईई-एडवांस्ड में दिल्ली से ही धनंजय रमण ने दूसरा स्थान और अनंत लूनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने यह परीक्षा आयोजित करायी थी। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा को जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्यता परीक्षा माना जाता है। जेईई-एडवांस्ड के पेपर एक और दो, दोनों में कुल 1,41,699 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘परीक्षा के लिए 97 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से केवल 42 ने परीक्षा दी और सात उम्मीदवारों को सफलता मिली।’’

रैंक तैयार करने के लिये एक प्रक्रिया अपनायी गई थी । इसमें कुल अंकों की गणना गणित, भौतिकी और रसायन में प्राप्त अंक के कुल योग के आधार पर की गई । इसमें छात्रों को रैंक की सूची में आने के लिये विषयवार तथा कुल पात्रता अंकों को पूरा करना था ।

शीर्ष 100 रैंक में आईआईटी बम्बे क्षेत्र और आईआईटी दिल्ली क्षेत्र से 28-28 छात्रों को स्थान मिला जबकि आईआईटी हैदराबाद क्षेत्र से 27 छात्र, आईआईटी रूड़की क्षेत्र से 13 छात्र, आईआईटी कानपुर क्षेत्र से 3 और आईआईटी खडगपुर क्षेत्र से एक छात्र को स्थान मिला ।

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और अंकों में सुधार करने का मौका देने के लिए इस साल जेईई-मेन परीक्षा चार बार करायी गयी। पहले चरण की परीक्षा फरवरी में हुई और दूसरी मार्च में। अगले चरणों की परीक्षा अप्रैल और मई में करायी जानी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी। तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई जबकि चौथे चरण की परीक्षा 26 अगस्त से दो सितंबर तक करायी गई।

पहले से उपलब्ध नीति के अनुसार, चार सर्वश्रेष्ठ अंकों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की रैंक जारी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

क्रिकेटIND vs SA: 1-1 से बराबर पर सीरीज?, पहले टी20 मैच खेलेंगे उपकप्तान शुभमन गिल

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित