आईआईटी के लिये जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित होगी : निशंक

By भाषा | Published: January 7, 2021 09:30 PM2021-01-07T21:30:29+5:302021-01-07T21:30:29+5:30

JEE Advanced Entrance Exam for IIT to be held on July 3: Nishank | आईआईटी के लिये जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित होगी : निशंक

आईआईटी के लिये जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित होगी : निशंक

नयी दिल्ली, 7 दिसंबर देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जायेगी । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा- जेईई एडवांस के लिये 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह शीर्ष और बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति से अभी तक हम उबर नहीं पाएं हैं और इसी के चलते पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं रखी गयी है ।

गौरतलब है कि जेईई एडवांस परीक्षा के लिये पात्रता मानदंडों के तहत या तो छात्रों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक अथवा प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल रैंक पाना जरूरी होता है।

निशंक ने कहा, ‘‘ आईआईटी में दाखिले के लिये आईआईटी एडवांस परीक्षा की तिथि 3 जुलाई 2021 सुनिश्चित की गई है । ’’

उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा आईआईटी खडगपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने घोषणा की थी कि साल 2021 से जेईई मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी । जेईई मेंस का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा । इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में जेईई मेंस के अन्य सत्र आयोजित होंगे ।

वहीं, आमतौर पर फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा इस बार मई से शुरू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JEE Advanced Entrance Exam for IIT to be held on July 3: Nishank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे