JEE Advanced 2023 Date: आईआईटी में प्रवेश के लिए ‘जेईई-एडवांस्ड’ की डेट आई सामने, इस तारीख होगी परीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2022 07:40 PM2022-12-23T19:40:42+5:302022-12-23T19:40:42+5:30

आईआईटी में प्रवेश के लिए ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस्ड’ अगले साल 4 जून को आयोजित की जाएगी। आईआईटी, गुवाहाटी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

JEE Advanced 2023 Date: The date of 'JEE-Advanced' for admission to IIT has come out | JEE Advanced 2023 Date: आईआईटी में प्रवेश के लिए ‘जेईई-एडवांस्ड’ की डेट आई सामने, इस तारीख होगी परीक्षा

JEE Advanced 2023 Date: आईआईटी में प्रवेश के लिए ‘जेईई-एडवांस्ड’ की डेट आई सामने, इस तारीख होगी परीक्षा

Highlightsआईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस्ड) 4 जून 2023 को आयोजित की जाएगीआईआईटी, गुवाहाटी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कीवर्ष 2023 के लिए इस महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी, गुवाहाटी के पास है

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस्ड’ चार जून 2023 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी, गुवाहाटी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। वर्ष 2023 के लिए इस महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी, गुवाहाटी के पास है। परीक्षा में तीन-तीन घंटे की अवधि के दो प्रश्नपत्र शामिल हैं। 

आईआईटी अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीदवारों का दोनों प्रश्नपत्र में शामिल होना अनिवार्य है। आईआईटी, गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जेईई-एडवांस्ड 2023 का आयोजन सात क्षेत्रीय समन्वयक आईआईटी द्वारा संयुक्त प्रवेश बोर्ड-2023 (जेएबी-2023) के मार्गदर्शन में किया जाएगा। जेईई (एडवांस्ड) 2023 में प्रदर्शन के आधार पर एक उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, एकीकृत परास्नातक और दोहरी डिग्री कार्यक्रमों (10+2 स्तर पर प्रवेश) में प्रवेश मिलेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जेईई (एडवांस्ड) 2023 और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में आईआईटी में प्रवेश से संबंधित सभी मामलों में जेएबी 2023 के निर्णय अंतिम होंगे।’’ देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई-मुख्य भी जेईई-एडवांस्ड के लिए अर्हता परीक्षा है।

(कॉपी भाषा एजेंसी)

 

Web Title: JEE Advanced 2023 Date: The date of 'JEE-Advanced' for admission to IIT has come out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे