लाइव न्यूज़ :

जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से काटा हरिवंश का पत्ता, पार्टी के 98 नेताओं को मिली जगह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 24, 2023 13:08 IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें जदयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम नदारद है।

Open in App
ठळक मुद्देजदयू की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राज्यसभा सांसद औऱ उपसभापति हरिवंश का नाम नदारद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने जारी की कार्यकारिणी की नई लिस्टमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू सांसद और उपसभापति हरिवंश से कई मुद्दों पर नाराज चल रहे थे

पटना: बिहार में सत्ता की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने 2024 0के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की 98 सदस्यीय नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने बीते बुधवार को नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की।

इस मामले में सबसे दिलचस्प जानकारी यह है कि जदयू की ओर से जारी की गई राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की सूची में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम नदारद है। हरिवंश को छोड़कर संसद के दोनों सदनों में वर्तमान सदस्यों और बिहार की नीतीश कैबिनेट में शामिल पार्टी के सभी मंत्रियों को रखा गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर से जारी सूची में मुख्यमंत्री एवं पार्टी के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार का नाम सबसे ऊपर रखा गया है। ललन के अलावा सूची में अन्य प्रमुख नामों में अनुभवी समाजवादी के सी त्यागी का भी नाम शामिल है।

वहीं सूची में शामिल किए गए सदस्यों की बात करें तो उसमें अन्य राज्यों के अध्यक्ष जैसे पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे कई अन्य प्रदेशों के नेता शामिल हैं।

इस संबंध में जदयू के एक नेता ने कहा, ''पार्टी के सभी सांसद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदेन सदस्य हैं लेकिन इसमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम नहीं है।"

अगर जदयू के सभी सांसदों की बात की जाए तो लोकसभा में पार्टी के 16 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में हरिवंश समेत कुल सांसद हैं। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू सांसद और उपसभापति हरिवंश से मनासून सत्र के दौरान दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में हुई वोटिंग की घटना से नाराज चल रहे हैं।

मालूम हो कि दिल्ली सेवा विधेयक पर राज्यसभा में हुई वोटिंग के दौरान जदयू सांसद और उपसभापति हरिवंश अपने आसन पर नजर आए थे। इसके कारण वह पार्टी की ओर से जारी किये गये व्हिप और मोदी सरकार के विरोध में मतदान करने से बच गए थे। जदयू सूत्रों ने उस वक्त कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू सांसद हरिवंश के उस व्यवहार से बेहद नाराज थे।

पार्टी ने पहली बार उन्हें व्हिप जारी कर विधेयक के विरोध में वोट देने का निर्देश दिया था। जदयू नेताओं का साफ कहना था कि विधेयक पर पार्टी का साथ देने की बजाय वो सत्ता के पाले में चले गये। इससे भले ही उनके खिलाफ व्हिप के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई नहीं हो सकती, मगर ऐसा करके हरिवंश ने मोदी सरकार के प्रति अपनी निष्ठा स्पष्ट कर दी है।

इसके अलावा नई संसद के उद्घाटन के समय भी महागठबंधन के सभी सांसदों ने समारोह का बहिष्कार किया था लेकिन उस वक्त भी हरिवंश ने पार्टी लाइन से इतर जाते हुए समारोह में शिरकत की थी।

टॅग्स :हरिवंशनीतीश कुमारजेडीयूLalan Singh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण