जवान जो अमृतसर में अपनी पहली पोस्टिंग पर पहुंचने से पहले हो गया लापता, 10 दिन बाद मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2019 06:31 PM2019-10-18T18:31:56+5:302019-10-18T18:31:56+5:30

महाराष्ट्र के सतारा जिले के पाटन का रहने वाले आकाश भोइट 8 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस में पश्चिम एक्सप्रेस में सवार होने के बाद लापता हो गए था। बाद में पता चला कि भोइट अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था और इसलिए उसने पंजाब में तैनाती मिलने के बाद ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं की।

Jawan who went missing before reaching his first posting in Amritsar, found 10 days later | जवान जो अमृतसर में अपनी पहली पोस्टिंग पर पहुंचने से पहले हो गया लापता, 10 दिन बाद मिला

पुलिस ने जब मानखुर्द निवासी उसके दोस्त उमेश पवार को फोन किया तो भोइट का पता चला।

Highlightsजवान को नासिक में 18 महीने के कठोर प्रशिक्षण और फिर 45 दिन की छुट्टी के बाद अमृतसर में सेना के एक शिविर में ड्यूटी के लिए पहुंचना था। 13 अक्टूबर को बांद्रा राजकीय रेलवे पुलिस के पास भोइट के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

भारतीय सेना में भर्ती 23 वर्षीय एक जवान जो अमृतसर में अपनी पहली पोस्टिंग पर पहुंचने से पहले लापता था वह गुरुवार को पूर्वी उपनगर मानखुर्द में मिल गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के सतारा जिले के पाटन का रहने वाले आकाश भोइट 8 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस में पश्चिम एक्सप्रेस में सवार होने के बाद लापता हो गए था। बाद में पता चला कि भोइट अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था और इसलिए उसने पंजाब में तैनाती मिलने के बाद ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं की।

उन्होंने बताया कि जवान को नासिक में 18 महीने के कठोर प्रशिक्षण और फिर 45 दिन की छुट्टी के बाद अमृतसर में सेना के एक शिविर में ड्यूटी के लिए पहुंचना था। अधिकारी ने बताया कि अमृतसर जाने के लिए जब वह पश्चिम एक्सप्रेस में सवार हुआ, उसके बाद से भोइट से परिवार का संपर्क नहीं हो पाया।

उन्होंने बताया कि जब उसके एक रिश्तेदार ने 13 अक्टूबर को बांद्रा राजकीय रेलवे पुलिस के पास भोइट के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने भोइट की तलाश शुरू की। पुलिस ने जब मानखुर्द निवासी उसके दोस्त उमेश पवार को फोन किया तो भोइट का पता चला।

बांद्रा जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक विलास चौगुले ने बताया कि पूछताछ पर पवार ने पुलिस को बताया कि भोइट उसके साथ रह रहा है। गुरुवार को भोइट को पुलिस स्टेशन लाया गया। पूछताछ पर भोइट ने कहा कि वह अपनी पोस्टिंग पर नहीं पहुंच पाया क्योंकि वह अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था।

Web Title: Jawan who went missing before reaching his first posting in Amritsar, found 10 days later

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे