जावडेकर ने तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस पर ‘परिवार के शासन’ को लेकर साधा निशाना

By भाषा | Published: September 21, 2021 09:38 PM2021-09-21T21:38:52+5:302021-09-21T21:38:52+5:30

Javadekar targets ruling TRS in Telangana over 'family rule' | जावडेकर ने तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस पर ‘परिवार के शासन’ को लेकर साधा निशाना

जावडेकर ने तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस पर ‘परिवार के शासन’ को लेकर साधा निशाना

हैदराबाद, 21 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के कथित पारिवारिक शासन और रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता पर वादे को पूरा नहीं करने को लेकर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य को केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार की तरह एक मजबूत और विकासोन्मुखी सरकार की जरूरत है।

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की राज्यव्यापी 'पदयात्रा' के तहत कामारेड्डी शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जावडेकर ने आरोप लगाया कि ‘परिवार का शासन’ टीआरएस सरकार की विशेषता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ टीआरएस ने नौकरियों और बेरोजगारों को हर महीने 3,000 रुपये के प्रावधान सहित अपने वादों पर काम नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘ये झूठ की सरकार है। ये झूठे वादों की सरकार है..।’’ उन्होंने कहा कि इसे उखाड़ फेंकना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीआरएस सरकार को कुछ गलत होने के लिए केंद्र की राजग सरकार पर दोष मढ़ने की आदत है, लेकिन लोग अब सच्चाई को समझते हैं। उन्होंने नए राजमार्गों के निर्माण की तेज गति का उदाहरण देते हुए कहा कि राजग सरकार ने पिछले संप्रग शासन की तुलना में राज्यों को धन का आवंटन बढ़ाया है और देश में विकास सुनिश्चित किया।

पठानकोट, उरी आतंकी हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमलों को याद करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। जावडेकर ने कहा कि तेलंगाना में भी ऐसी सरकार की जरूरत है।

टीआरएस सरकार में कथित भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में केवल इसलिए भारी राशि खर्च की जाती है कि अगले पांच साल के दौरान लोगों से "लूट" की जा सके।

उन्होंने कहा कि अगर टीआरएस सरकार ने कोविड ​​​​-19 फैलने से पहले 'आयुष्मान भारत' योजना लागू की होती, तो इससे लोगों की जान बच जाती।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा 2023 में अगला विधानसभा चुनाव और जल्द ही होने वाले हुजुराबाद विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस्लाम या अन्य धर्मों के खिलाफ नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Javadekar targets ruling TRS in Telangana over 'family rule'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे