कश्मीर में जश्न-ए-बहार का मौसम, ट्यूलिप गार्डन हुआ गुलशन, बादामबाड़ी भी फूलों से सजा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 26, 2022 02:59 PM2022-03-26T14:59:05+5:302022-03-26T14:59:05+5:30

बादामबाड़ी में बादामों के पेड़ों पर फूल मार्च के शुरू में ही आने लगते हैं और ट्यूलिप गार्डन में मार्च के अंतिम सप्ताह में। दोनों ही जगह सिर्फ स्थानीय कश्मीरियों की ही नहीं बल्कि आने वाले पर्यटकों की भरमार होने लगी है।

Jashn-e-Bahar season in Kashmir, Tulip Garden became Gulshan, Badambadi also decorated with flowers | कश्मीर में जश्न-ए-बहार का मौसम, ट्यूलिप गार्डन हुआ गुलशन, बादामबाड़ी भी फूलों से सजा

कश्मीर में जश्न-ए-बहार का मौसम, ट्यूलिप गार्डन हुआ गुलशन, बादामबाड़ी भी फूलों से सजा

Highlightsट्यूलिप गार्डन में खिले लाखों ट्यूलिप फूलों को निहारने के लिए लाइनें लगी हैंट्यूलिप गार्डन और बादामबाड़ी पर्यटकों से होने लगा है गुलशन

श्रीनगर: दो सालों के अरसे के बाद एशिया के दूसरे नम्बर के ट्यूलिप गार्डन में खिले लाखों ट्यूलिप फूलों को निहारने के लिए लाइनें लगने लगी हैं। कोरोना के दो सालों के अरसे में हालत तो यह थी कि उन्हें निहारने वाला कोई नहीं था। यही हालत बादामबाड़ी की थी जहां बादाम के पेड़ों पर आई बहार को कोरोना की दहशत लील चुकी थी पर अब ऐसा नहीं है। यही कारण है कि इस मौसम को कश्मीर में जश्ने बहार का मौसम कहा जाता है।

बादामबाड़ी में बादामों के पेड़ों पर फूल मार्च के शुरू में ही आने लगते हैं और ट्यूलिप गार्डन में मार्च के अंतिम सप्ताह में। दोनों ही जगह सिर्फ स्थानीय कश्मीरियों की ही नहीं बल्कि आने वाले पर्यटकों की भरमार होने लगी है। हालांकि जश्ने बहार को सामान्य से अधिक का तापमान व कोरोना की चौथी लहर की चर्चाएं भी नहीं रोक पा रही हैं। इतनी आशंका जरूर थी कि अगले माह के प्रथम सप्ताह से आरंभ हो रहे रमजान के महीने में शायद स्थानीय पर्यटकों की भीड़ कम हो जाए।

ट्यूलिप गार्डन

डल झील का इतिहास तो सदियों पुराना है। पर ट्यूलिप गार्डन का मात्र 14 साल पुराना। मात्र 14 साल में ही यह उद्यान अपनी पहचान को कश्मीर के साथ यूं जोड़ लेगा कोई सोच भी नहीं सकता था। डल झील के सामने के इलाके में सिराजबाग में बने ट्यूलिप गार्डन में ट्यूलिप की 65 से अधिक किस्में आने-जाने वालों को अपनी ओर आकर्षित किए बिना नहीं रहती हैं। यह आकर्षण ही तो है कि लोग बाग की सैर को रखी गई फीस देने में भी आनाकानी नहीं करते। 

सिराजबाग

सिराजबाग हरवान-शालीमार और निशात चश्माशाही के बीच की जमीन पर करीब 700 कनाल एरिया में फैला हुआ है। यह तीन चरणों का प्रोजेक्ट है जिसके तहत अगले चरण में इसे 1360 और 460 कनाल भूमि और साथ में जोड़ी जानी है।  शुरू-शुरू में इसे शिराजी बाग के नाम से पुकारा जाता था। असल में महाराजा के समय उद्यान विभाग के मुखिया के नाम पर ही इसका नामकरण कर दिया गया था।

बादामबाड़ी

एक जमाने में धूम मचाने वाला यह ऐतिहासिक बाग तकरीबन 27 साल तक सही देखरेख न मिलने के कारण अपनी साख खो चुका था, यहां तक कि उस समय की सरकार की गलत नीतियों के कारण बादामवाड़ी जो 29 वर्ष पहले 750 कनाल जमीन पर फैली थी सिमटते-सिमटते केवल 280 कनाल तक ही सीमित रह गई। सरकार ने वहां पर तिब्बती कालोनी का निर्माण किया। इसको नए सिरे से सजाने संवारने के लिए जेके बैंक ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी संभाली थी। वर्ष 2006 में इसका दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था।

तकरीबन 280 कनाल तक फैले हुए इस बाग को बड़ों के साथ-साथ बच्चों के आकर्षण के हर सामान से सजाया गया है। जिसमें एक किमी लंबा जौगर, तकरीबन तीस मीटर ऊंचा बादाम के आकार का फव्वारा भी शामिल है। इस अवसर पर यादें ताजा करते हुए लोगों का कहना था कि बादामवाड़ी केवल एक पर्यटन स्थल ही नहीं, बल्कि इसके साथ हमारा इतिहास भी जुड़ा है। ये जगह हमारी परंपरा का प्रतीक भी है।

Web Title: Jashn-e-Bahar season in Kashmir, Tulip Garden became Gulshan, Badambadi also decorated with flowers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे