370 हटने के एक साल पूरे होने पर श्रीनगर में 4 और 5 अगस्त को लगाया गया कर्फ्यू, धारा 144 लागू

By पल्लवी कुमारी | Published: August 3, 2020 10:40 PM2020-08-03T22:40:52+5:302020-08-03T22:40:52+5:30

पिछले साल 2019 में पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा कर उन्हें केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था। आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख दो केंद्रशासति राज्‍य बनाए गए थे।

Jammu-Kashmir’s Srinagar Curfew ordered 4 and 5 August intel reports of ‘violent protests’ | 370 हटने के एक साल पूरे होने पर श्रीनगर में 4 और 5 अगस्त को लगाया गया कर्फ्यू, धारा 144 लागू

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsरिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित संगठन पांच अगस्त को श्रीनगर में 'ब्लैक डे' मनाने वाले हैं।श्रीनगर में कर्फ्यू के दौरान कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।

श्रीनगर:  जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के एक साल पूरे होने पर तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू चार और पांच अगस्त को भी जारी रहेगा। लोगों के लोगों के मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। खबर है कि प्रशासन को ये रिपोर्ट मिली थी कि कुछ अलगाववादी सगठन 370 हटाए जाने की बरसी पर प्रदर्शन कर सकते हैं और कानून-व्यवस्था खराब कर सकते हैं। चार और पांच अगस्त के कर्फ्यू का आदेश श्रीनगर के डीएम ने जारी किया है।

श्रीनगर में कर्फ्यू के दौरान कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है। श्रीनगर के हर पुलिस थाना इलाके में एक मैजिस्‍ट्रेट को तैनात करने का भी आदेश दिया गया है। 

श्रीनगर डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट मिली है कि कुछ अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित संगठन पांच अगस्त को जिले में 'ब्लैक डे' मनाने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ऐसे में पांच अगस्त को अलगाववादी संगठन हिंसक प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने एक आदेश में कहा कि कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से लागू होगा और चार तथा पांच अगस्त तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक ने सूचना दी है कि पुख्ता जानकारी मिली है कि अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित समूह पांच अगस्त को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने, हिंसा और प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।

श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि कोई भी बड़ा जमावड़ा कोविड-19 उन्मूलन की दिशा में किए गए कार्यों के लिए भी घातक सिद्ध होगा। 

Web Title: Jammu-Kashmir’s Srinagar Curfew ordered 4 and 5 August intel reports of ‘violent protests’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे