जम्मू-कश्मीर: हाजीपीर में दो पाक सैनिक ढेर, पुंछ में पाक गोलाबारी में फंसे स्कूली बच्चे

By सुरेश डुग्गर | Published: September 14, 2019 08:31 PM2019-09-14T20:31:58+5:302019-09-14T20:31:58+5:30

जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन थम नहीं रहा है। नौबत यह है कि बच्चों को स्कूल के भवन में ही जान बचाने के लिए छिपना पड़ रहा है।

Jammu Kashmir: Two Pak soldiers killed in Hajipir, school children trapped in Pak shelling in Poonch | जम्मू-कश्मीर: हाजीपीर में दो पाक सैनिक ढेर, पुंछ में पाक गोलाबारी में फंसे स्कूली बच्चे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअपने जवानों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है।हाजीपीर दर्रे इलाके में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी के चलते सीमा से लगते स्कूलों पढ़ाई का काम ठप्प हो गया है।

भारतीय सेना ने एलओसी पर उस हाजीपीर दर्रे पर दो पाक सैनिकों को जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया जो उड़ी और पुंछ को मिलाता है। इस घटना से बिफरी पाक सेना ने आज पुंछ के कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी की जिस कारण कई स्कूलों के बच्चे स्कूलों में ही कैद होकर रह गए थे।

10 और 11 सितम्बर की रात को हाजीपीर दर्रे में पाकिस्तान द्वारा बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन किए जाने के बाद भारतीय जवानों ने युद्धविराम के उल्लंघन का मुहंतोड़ जवाब देते हुए दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। पाक सेना ने एक सैनिक के मारे जाने की बात स्वीकार की है पर सेना द्वारा जारी वीडियो में पाक सेना दो जवानों के शव लेकर जाती दिख रही है। पाकिस्तान के द्वारा युद्धविराम की यह कोई पहली घटना नहीं है इस साल पाकिस्तान 1889 बार सीजफायर का उलंघन कर चुका है।

यह आंकड़ा 2018 में 1629 बार था जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया था। यह आंकड़ें दर्शाते है की सीजफायर का उल्लंघन कम होने के बजाए दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। भारतीय सैनिकों द्वारा मारे गए अपने जवानों के शव लेने के लिए पाकिस्तानी सैनिक सफेद झंड़ा लहराते हुए आए थे और शव ले गए थे।

दो दिन पहले की इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भी आज एलओसी पर कई चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे। गोलाबारी और मोर्टार दागने की कार्रवाई सुबह 10 बजे के आसपास बालाकोट और मनकोट इलाके में शुरू हुई। भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही के बाद पाक सेना के कुद जवानों के हताहत होने का दावा किया जा रहा है पर आधिकारिक आंकड़ा नहीं मिला है। सेना कहती थी कि पाक सेना की कई चौकिओं को क्षति पहुंचाई गई है।

पुंछ जिले में एलओसी से लगे हुए गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान सैनिकों ने शनिवार को मोर्टार से गोले दागे और भारी गोलाबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बालाकोट और मानकोट क्षेत्र में सुबह दस बजे गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम जानकारी मिलने तक दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी हो रही थी। पुंछ के जिला उपायुक्त राहुल यादव ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में इस ओर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सीमा पर रहनेवाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है।

Web Title: Jammu Kashmir: Two Pak soldiers killed in Hajipir, school children trapped in Pak shelling in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे