भारतीय सेना ने दबोचे दो पाकिस्तानी आतंकी, कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश करा रहा पाकिस्तान

By रामदीप मिश्रा | Published: September 4, 2019 12:54 PM2019-09-04T12:54:01+5:302019-09-04T13:42:43+5:30

जम्मब-कश्मीरः सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा कि हमने 21 अगस्त को  दो पाकिस्तानी आतंकियों को पकड़ा है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया।

jammu kashmir: Two LeT terrorists apprehended by Indian Army | भारतीय सेना ने दबोचे दो पाकिस्तानी आतंकी, कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश करा रहा पाकिस्तान

भारतीय सेना ने दबोचे दो पाकिस्तानी आतंकी, कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश करा रहा पाकिस्तान

Highlightsभारतीय सेना ने बुधवार को प्रेस कॉन्फेंस कर कहा है कि उसके हत्थे दो पाकिस्तानी आतंकी चढ़े हैं, जिनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में है।  

भारतीय सेना ने बुधवार को प्रेस कॉन्फेंस कर कहा है कि उसके हत्थे दो पाकिस्तानी आतंकी चढ़े हैं, जिनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में है।  

उन्होंने कहा कि हमने 21 अगस्त को  दो पाकिस्तानी आतंकियों को पकड़ा है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया। इसके अलावा उनका कहना है कि पाकिस्तान घाटी में शांति को बाधित करने के लिए अधिक से अधिक आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए कोशिश कर रहा है। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह लगातार कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा, जिसको भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से विफल कर दे रहे हैं। साथ ही साथ उसे मुहंतोड़ जवाब भी दिया जा रहा है। 


पाकिस्तान की नापाक हरकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अखनूर सेक्टर से लेकर उड़ी-गुरेज तक का शायद कोई इलाका बचा होगा जहां इस अवधि में पाकिस्तान तोपखानों ने सीजफायर के बावजूद गोले न बरसाए हों। आधिकारिक रिकॉर्ड आप खुद कहता है कि 300 बार से अधिक सीजफायर उल्लंघन सिर्फ अगस्त माह में हुआ है।

इस सीजफायर उल्लंघन के कारण 5 की जान जा चुकी हैं, बीसियों जख्मी हैं और 100 से अधिक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जबकि सरकारी तौर पर 6 जवान भी इस दौरान शहीद हो चुके हैं।
 

Web Title: jammu kashmir: Two LeT terrorists apprehended by Indian Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे