मच्छेल में गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव बरामद, बाकी की तलाश जारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 13, 2023 04:34 PM2023-06-13T16:34:44+5:302023-06-13T16:36:49+5:30

कुपवाड़ा के दोबानार मच्छेल इलाके में एलओसी के पास पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

jammu kashmir Two infiltrators killed in Machhel search huge cache arms recovered indian army pakistan | मच्छेल में गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव बरामद, बाकी की तलाश जारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव और उनके हथियार व अन्य साजो-सामान मिला।

Highlightsसुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई।गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव और उनके हथियार व अन्य साजो-सामान मिला।

जम्मूः एलओसी से सटे मच्छेल सेक्टर में घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य साजो-सामान भी मिला है। सेना को इस बात की आशंका है कि आतंकियों के अन्य साथी भी इस इलाके में मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में सर्च आप्रेशन जारी है।

कश्मीर जोन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के दोबानार मच्छेल इलाके में एलओसी के पास पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। जवानों की ललकार सुनते ही उन्होंने फायरिंग कर दी, ताकि घेराबंदी तोड़ भाग सकें।

जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई। लगभग तीन घंटे बाद आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद होने पर जवानों ने सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुए मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली। इस दौरान उन्हें वहां गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव और उनके हथियार व अन्य साजो-सामान मिला।

मारे गए दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी होने की आशंका है। उनसे मिलने दस्तावेजों की जांच की जा रही है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के कुछ और साथियों के वहीं कहीं छिपे होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।

Web Title: jammu kashmir Two infiltrators killed in Machhel search huge cache arms recovered indian army pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे