पीएचडी स्कालर कश्मीर से लापता, हिज्बुल मुजाहिदीन का दामन थामा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 24, 2020 04:42 PM2020-06-24T16:42:05+5:302020-06-24T16:42:05+5:30

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा में मंगलवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं जबकि एक जवान शहीद बताया जा रहा है।

Jammu Kashmir terrorists PhD scholar missing joined Hizbul Mujahideen | पीएचडी स्कालर कश्मीर से लापता, हिज्बुल मुजाहिदीन का दामन थामा

सोमवार को परिजनों ने श्रीनगर में प्रेस एनक्लेव के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था। (file photo)

Highlightsखुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के बंदजू गांव में छुपे हुए हैं और किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं।खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और बंडजू गांव को घेर लिया।जम्मू कश्मीर का लापता पीएचडी स्कालर बासित हिलाल आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

जम्मूः दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बंडजू इलाके में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुआ है।

दूसरी ओर दो दिन पहले जो पीएचडी स्कालर कश्मीर से लापता हो गया था उसने हिज्बुल मुजाहिदीन का दामन थाम लिया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा में मंगलवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं जबकि एक जवान शहीद बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के बंदजू गांव में छुपे हुए हैं और किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और बंडजू गांव को घेर लिया।

गोली चलने की आवाज सुनते ही भारतीय जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी

गांव में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया वैसे ही आतंकी एक घर में छुपकर फायरिंग करने लगे। गोली चलने की आवाज सुनते ही भारतीय जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों ओर से चली फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया।

क्रॉस फायरिंग में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के जादिबल इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। इस बीच जम्मू कश्मीर का लापता पीएचडी स्कालर बासित हिलाल आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

जम्मू पुलिस ने जानकारी दी। बासित पिछले सप्ताह अपने दोस्तों के साथ सेंट्रल कश्मीर घुमने गया था, तभी से वह लापता था। उसका परिवार उसकी तलाश कर रहा है। सोमवार को परिजनों ने श्रीनगर में प्रेस एनक्लेव के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था।

परिवार के अनुसार बासित दिल्ली में काम करता था। हाल ही में वह कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद कश्मीर आया था। उसने कश्मीर यूनिवर्सिटी से पीएचडी किया है। श्रीनगर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि हिलाल ने हिज्बुल मुजाहिदीन ज्वायन कर लिया है।

Web Title: Jammu Kashmir terrorists PhD scholar missing joined Hizbul Mujahideen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे