सीज फायर पर बोले जम्मू-कश्मीर के एडीजी- पाकिस्तान हमेशा ही करता है युद्धविराम का उल्लंघन

By पल्लवी कुमारी | Published: June 13, 2018 01:53 PM2018-06-13T13:53:28+5:302018-06-13T13:53:28+5:30

पाकिस्तान ने आज एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया था। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए हैं।

Pakistan summoned India's Acting alleging ceasefire violation Line of Control | सीज फायर पर बोले जम्मू-कश्मीर के एडीजी- पाकिस्तान हमेशा ही करता है युद्धविराम का उल्लंघन

सीज फायर पर बोले जम्मू-कश्मीर के एडीजी- पाकिस्तान हमेशा ही करता है युद्धविराम का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर, 13 जून: भारत के कार्यकारी उप उच्चायुक्त ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह हमेशा ही युद्धविराम का उल्लंघन करता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मल नाथ चौबे, एडीजी, बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर ने बताया कि युद्धविराम हमेशा एक द्विपक्षीय निर्णय होता है, हमने हमेशा युद्धविराम की पवित्रता को बनाए रखा है लेकिन पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन बार-बार किया है। 



उन्होंने आगे यह भी बताया,  लाइन ऑफ कंट्रोल पर हम हमेशा तैयार रहते हैं, चाहे युद्धविराम के उल्लंघन की स्थिति हो या ना। सीमा के क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक हर उपकरण को बनाए रखा जाता है। 

बता दें कि पाकिस्तान ने आज एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया था। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए और तीन घायल हो गए थे।



बीएसएफ के आईजी (जम्मू सीमांत) राम अवतार ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। इसमें हमारे चार जवान शहीद हुए हैं। इनमें एक कमांडेंट रैंक का अधिकारी भी शामिल है।'
 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: Pakistan summoned India's Acting alleging ceasefire violation Line of Control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे